
अब 8 वी में फेल होंगे विद्यार्थी 60 दिन मैं पूरक परीक्षा होगी
राज्य सरकार ने गुरुवार को पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अधिक सूचना जारी की इसके अनुसार अब इन दोनों कक्षाओं में मुख्य परीक्षा के बाद सप्लीमेंट्री की परीक्षा आयोजित होगी,
सप्लीमेंट्री की परीक्षा में पांचवी के विद्यार्थियों को अनुतीण नहीं किया जाएगा लेकिन आठवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को पुनः इस कक्षा की पढ़ाई करनी होगी प्रदेश में हर साल करीब 12 लाख विद्यार्थी आठवीं और करीब 14 लाख से अधिक विद्यार्थी पांचवी की परीक्षा देते हैं,
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पांचवी और आठवीं में विधिक रुप से परीक्षा आयोजित के जाने के लिए राजपत्र में संशोधन प्रकाशन किया गया है अब इस सत्र इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा विधिक रूप से आयोजित की जाएगी पांचवी और आठवीं की मुख्य परीक्षा के
अब तक आठवीं में फेल का प्रावधान नहीं था-
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तरह अब तक 8वीं कक्षा तक किसी को फेल नहीं करने का प्रावधान है अब राज्य सरकार ने आरटीई एक्ट में संशोधन कर आठवीं कक्षा में मुख्य परीक्षा के बाद पूरक परीक्षा और इसमें असफल रहने पर फेल करने का प्रावधान लागू किया है 5वी को लेकर केवल सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रावधान जोड़ा गया है लेकिन सप्लीमेंट्री में असफल रहने पर भी सभी विद्यार्थी पास होंगे
60 दिनों में पूरक परीक्षा आयोजित होगी इस परीक्षा में कक्षा पांचवी के किसी विद्यार्थी को रोका नहीं जाएगा लेकिन 8वीं में पूरक परीक्षा मैं असफल विद्यार्थीयो को कक्षा आठवीं में ही पुन अध्ययन करना होगा |