आज के बेस्ट टूड़े सुविचार – Aaj Ke Best Today Suvichar

आज के बेस्ट टूड़े सुविचार – Aaj Ke Best Today Suvichar
सोचकर बोलना हिन्दी सुविचार
बोलने से पहले सोचना जरूरी है
क्योंकि बोले गए शब्द केवल माफ किए जा सकते है
लेकिन भुलाए नही जा सकते है |
Aaj Ke Best Today Suvichar
ताकत आवाज में नही अपने विचारो में रखो
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ से नही |
अपमान & सम्मान सुविचार
जिस समय हम किसी का अपमान करते है,
उसी समय हम अपना सम्मान भी खो देते है |
जो लोग आपसे जलते है उनसे नफरत कभी न करे
क्योंकि वही तो वो लोग है जो यह समझते है कि आप उनसे बेहतर है |
इश्क & किताब सुविचार
दोस्तों अगर आपको रोग इश्क का होगा तो वह आपको बर्बाद कर देगा
और अगर रोग किताबों का होगा तो वह आपको आबाद कर देगा |
लोगों की बाते कभी दिल पर नही लेनी चाहिए,
लोग अमरूद खरीदते समय पूछते है
मीठे तो है ना ? बाद में नमक लगा के खाते है |
खुद की पसंद बेस्ट सुविचार
खुद को काटकर भी रख देंगे तो भी ये दुनिया आपसे खुश नही होगी,
इसलिए वह करो जो मन चाहे वह नही जो दुनिया चाहे
क्योंकि दुनिया की पसंद को बदलते वक्त नही लगता |
जिंदगी ऐसे जिओ की
अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो दूसरा उस पर विश्वास न करें |
Good Morning Suvichar
अच्छा काम करते रहो चाहे कोई सम्मान करे या न करे
क्योंकि सूर्योदय तब भी होता है जब करोड़ों लोग सोए रहते है |
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा |
किसी से ना उमीद सुविचार
में हमेशा खुश रहता हूं
क्योंकि में किसी से कोई उम्मीद नही रखता,
उम्मीदें हमेशा दर्द देती है |
जहां तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा |
दोस्तों सुविचार
दोस्तों अगर आप पर मुश्किल आ पड़ी है तो घबराने से क्या होगा,
इसलिए जीने की कोई तरकीब निकालो क्योंकि मर जाने से क्या होगा |
जिन लोगों को अपने कदमों कि काबिलियत पर विश्वास होता है
वो ही लोग अक्सर अपनी मंजिल तक पहुंचते है |
हमारा वक्त सुविचार
वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो
और चाहो तो सोने में गुजार दो |
आज के बेस्ट टूड़े सुविचार
जीवन में कभी भी किसी को बेकार न समझे
क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही समय को बताती है |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |