आज के गुड मॉर्निंग सुविचार – Aaj Ke Good Morning Suvichar

आज के गुड मॉर्निंग सुविचार – Aaj Ke Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं |
Aaj Ke Good Morning Suvichar
एक छोटी सी दुआ
जन हम लम्हों में आप खुश हों,
वो कभी खत्म ना हो |
वेरी गुड मॉर्निंग बेस्ट सुविचार
शब्द तो यदा-कदा चुभते ही रहते है
पर किसी का मौन
चुभ जाए तो संभल जाना |
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो।
जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा कल हो |
Good Morning Hindi Suvichar
गुज़रते दिनों का नहीं,
बल्कि…
यादगार लम्हों का नाम है,
जिंदगी |
उन व्यक्तियों के जीवन में आनंद
और शांति कई गुणा बढ़ जाती है.!
जिन्होंने प्रशंसा और निंदा में
एक जैसा रहना सीख लिया है |
सुबह की गुड मॉर्निंग बेस्ट सुविचार
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना |
किसी झूठ से
दिलासा मिलने से बेहतर है,
सच से तकलीफ पहुँचे |
Very Good Morning Suvichar
ढूढ़ना ही है तो परवाह करने
वालों को ढूंढ़िये,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही
आपको ढूंढ लेंगे |
वादा किया है तोह जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे |
बेस्ट सुविचार इन हिन्दी
ताक़त आवाज़ में नहीं,
हमारे विचारों में होना चाहिए,
क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं,
बाढ़ से नहीं |
कभी हँसाती है कभी रुलाती है,
कभी एक ही मोड़ सौ दफा दोहराती है,
ये ज़िन्दगी है और ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है |
किस्मत पर बेस्ट सुविचार
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती |
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती |
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में |
उसकी झोली कभी खाली नही होती |
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता,
यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है,
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है |
वक्त ओर हालत हिन्दी सुविचार
वक्त और हालात तो बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे मित्र
कभी नही बदलते |
आज के गुड मॉर्निंग सुविचार
यदि किसी परिस्थिति के लिए
हमारे पास शब्द नहीं हैं,
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये ..
शब्द उलझा सकते हैं, पर मुस्कराहट ?
हमेशा काम कर जाती है |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
रोजाना बेस्ट सुविचार पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे