ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsआस पास की खबर

अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, कहा-सोनिया गांधी से माफी मांगी, सीएम पद पर भी संशय

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत का रवैया नरम होता दिख रहा है. बैठक के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि मैंने राजस्थान में हुई घटना के लिए सोनिया गाँधी जी से माफी मांगी है.

अशोक गहलोत नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

राजस्थान से बड़ी खबर-

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi – President of Indian National Congress) से मुलाकात के बाद CMअशोक गहलोत के रुख में नरमी आई है. करीब 2 घंटे तक चली बैठक के बाद बाहर आए अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कहा कि मैंने राजस्थान की घटना के लिए सोनिया गांधी जी से माफी मांगी है. अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कहा, ‘मुझे पिछले 50 सालों से कांग्रेस में सम्मान मिल रहा है। हमेशा मुझ पर विश्वास किया और जिम्मेदारी दी। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी से लेकर आज तक मुझ पर भरोसा किया गया। कांग्रेस महासचिव से तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने तक का सफर आलाकमान के आशीर्वाद से ही रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें मैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा.

अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कहा कि रविवार को हुई घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया. इससे यह संदेश गया कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता हूं। इसके लिए मैंने सोनिया गांधी जी (Sonia Gandhi-President of Indian National Congress) से माफी मांगी है। हमारे पास पहले ही एक लाइन का प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव है। दुर्भाग्य से वह प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। अगर मैं इसे पास नहीं करवा पाया तो मैं सीएम के रूप में अपनी गलती स्वीकार करता हूं। राजस्थान के सीएम ने कहा कि पूरे देश में मेरे बारे में गलत माहौल बनाया गया ।

क्या सोनिया गांधी का भरोसा नहीं जीत पाएअशोक गहलोत, काम नहीं आई माफी

अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने कहा कि जो कुछ हुआ है, उसमें मैंने फैसला किया है कि अब मैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा. अशोक गहलोत के बयान ने उनके सीएम बने रहने पर भी संदेह जताया है। 10 जनपथ के बाहर मीडिया ने उनसे सीएम पद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को फैसला लेना है. ऐसे में माना जा रहा है कि अशोक गहलोत से सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की नाराजगी बरकरार है. आपको बता दें कि आज सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. उसके बाद राजस्थान को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है ।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस में अब दो ही नेता- दिग्विजय और थरूर

मौजूदा हालात में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में सिर्फ दिग्विजय सिंह और शशि थरूर ही बचे हैं.

अगर अंतिम समय में किसी और की एंट्री होती है तो यह अलग बात है।

दिग्विजय सिंह और शशि थरूर दोनों ने कल नामांकन दाखिल करने की बात कही है.

वहीं दिग्विजय सिंह और शशि थरूर भी मिल चुके हैं।

ऐसे में ऐसी भी अटकलें हैं कि शशि थरूर दिग्विजय के समर्थन में अपना नाम वापस न लें ।

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button