Battlegrounds Mobile India: लॉन्च होते ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड

Battlegrounds Mobile India: लॉन्च होते ही बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड
SearchDuniya.Com |
Battlegrounds Mobile India
PUBG मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) का नया वर्जन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में लॉन्च हो चुका है। इस बार गेम का नाम PUBG Mobile नहीं बल्कि इसे भारत में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से लॉन्च किया गया है । Battlegrounds Mobile India को भारत में खेला जा सकता है । बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारत में 2 जुलाई को लॉन्च होने के बाद से Google Play ऐप स्टोर पर 10 मिलियन यानी एक करोड़ से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है । मई में Google Play पर वापस आने के बाद केवल दो सप्ताह में ही 20 मिलियन से अधिक रिजस्ट्रेशन का आंकड़ा पार कर लिया था । PUBG के इस नए वर्जन को खेलने के लिए यूजर को इसके अर्ली एक्सेस ऐप को डाउनलोड करना होता है । Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के तरह ही कुछ चेंज के साथ जारी किया गया है, अगर आप PUBG Mobile India के फैन है तो उसकी कमी Battlegrounds Mobile India पूरी कर देगा । PUBG Mobile India को पिछले साल भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद दक्षिण कोरियाई फर्म क्राफ्टोन (Krafton) ने Battlegrounds Mobile India को भारत में लॉन्च किया है । Battlegrounds Mobile India का फिलहाल बीटा वर्जन ही रिलीज किया गया है ।
इससे जुड़ी खास बाते
Krafton द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा किया गया Google Play लिंक खोलें,
यूजर्स अपने Android फोन के माध्यम से इस लिंक तक पहुंच सकते हैं ।
इसके बाद बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने के लिए आमंत्रण स्वीकार करें ।
एक बार आमंत्रण स्वीकार हो जाने के बाद, यूजर्स सीधे गेम में लॉग इन कर सकते हैं ।
यदि उन्होंने इसे अपने डिवाइस पर पहले ही डाउनलोड कर लिया है या Google Play के माध्यम से गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
एक बार गेम डाउनलोड हो जाने के बाद यूजर्स को अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट के जरिए गेम में लॉग-इन करने के लिए कहा जाएगा ।
यूजर्स को उसी अकाउंट से लॉग-इन करना चाहिए,
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हो गया है ।
क्राफ्टन को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करना बाकी है।