ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

रोज एक टमाटर खाने के फायदे, ये बीमारियां रहेगी आप से दूर

Tamatar Khane Ke Fayde

रोज एक टमाटर खाने के फायदे

टमाटर खाना सभी को बहुत पसंद होता है, जैसे – टमाटर सलाद, सब्जी, एवं ज्यूस आदि  तरीके से सभी टमाटर खाते है, पर शायद आप टमाटर खाने के इन फायदों के बारे में नहीं जानते हो-

रोज एक टमाटर का सेवन करने के फायदे

Benefits of eating a tomato daily :- आमतौर पर लोग सलाद और सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए अक्सर टमाटर का इस्तेमाल तो करते हैं। लेकिन सेहत से जुड़े टमाटर के फायदे के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। सर्दियों में टमाटर का सूप भी लोगों के बीच बेहद पसंद किया जाता है। टमाटर हमारी सेहत को ही नहीं बल्कि खूबसूरती को भी बरकरार रखने में बेहद अहम भूमिका निभाता है। इसलिए आज हम आपकी सेहत और सौंदर्य को बढ़ाने वाले टमाटर खाने के फायदे (Tomatoes Eating Benefits) बता रहे हैं।

यह भी पढ़े :- इम्यूनिटी बढ़ाता है टमाटर का ज्यूस, यह है आसान विधि

टमाटर में पाए जाते है यह पौषक तत्व

टमाटर में लाइकोपीन,पोटैशियम,कैल्शियम, फास्फोरस व विटामिन सी, गंधक, सिट्रिक एसिड इत्यादि तत्व पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर में खून की कमी,वजन कम करना, कोलेस्ट्रॉल कम करने जैसी बहुत सारी बीमारियों से बचाने के लिए कारगर साबित होता है।

यह भी पढ़े :- इन हरी सब्जियों के सेवन से रहेगी यह बीमारियां आप से दूर

रोज एक टमाटर का सेवन करने के फायदे

 Benefits of eating a tomato daily

टमाटर खाने के फायदे – 1 

रोजाना सुबह 1 कप टमाटर के रस में आधा नींबू डालकर पीने से शरीर में खून की कमी को

आसानी से पूरा किया जा सकता है।

ये उपाय एनिमिया पीड़ित लोगों के लिए रामबाण है।

टमाटर खाने के फायदे – 2 

टमाटर के नियमिक सेवन करने से पाचन क्रिया मजबूत बनती है।

जिससे गैस, पेट संबंधी रोगों में लाभ मिलता है।

टमाटर खाने के फायदे – 3 

लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ पोट्समाउथ के शोध के मुताबिक कच्चे टमाटर के रोजाना सेवन करने से

प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है।

क्योंकि टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन नामक रसायन कैंसरग्रस्त कोशिकाओं को 60 फीसदी तक

खत्म करने में मदद करता है।

टमाटर खाने के फायदे – 4 

टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन सी और लाइकोपीन त्वचा को सनबर्न

और टैनिंग को साफ करके मॉश्चराइज करता है।

इसके साथ ही त्वचा में सूरज की तेज किरणों यानि अल्ट्रावॉलेट किरणों से भी बचाता है।

इसके साथ ही कच्चे टमाटर का सेंधा या काले नमक के साथ सेवन करने से चेहरे का ग्लो बढ़ता है।

फायदे – 5 

नियमित रूप से टमाटर और खीरे का सेवन करने से शरीर की शुगर को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

जिससे डायबिटीज और शरीर में शुगर के ज्यादा स्तर से होने वाले रोगों

(यूरिन संबंधी, आंखों की रोशनी कम होना) में राहत मिलती है।

यह भी पढ़े :- मूली खाने से होती है यह बीमारियां दूर

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button