सरकारी योजना एवं सरकारी नौकरियों की ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

हरी सब्जियाँ सेहत के लिए लाभकारी, रोजाना पिए इनका ज्यूस

हरी सब्जियाँ सेहत के लिए लाभकारी, रोजाना पिए इनका ज्यूस

हरी सब्जियां खाने के फायदे

Benefits of eating green vegetables

जिन लोगों को हरी सब्जियां अच्छी नहीं लगती, वे लोग इसका जूस पी सकते हैं।

वैसे भी आजकल लोगों में हरी सब्जियों का जूस पीने का चलन काफी बढ़ गया है।

एक ग्लास हरी सब्जियों के जूस में भारी मात्रा में प्रोटीन और ऊर्जा पाई जाती है,

जिससे हमारे शरीर को हर तरह का पोषण मिल जाता है।

मिक्स वेजिटेबल जूस बीमारियों से तो बचाता ही है, साथ ही त्वचा में निखार भी आता है।

इन हरी सब्जियों के ज्यूस का रोजाना करें सेवन 

 

टमाटर का ज्यूस –

Tomato juice

टमाटर ज्यूस के फायदे, इम्यूनिटी बढ़ाता है टमाटर का ज्यूस, यह है आसान विधि Benefits of tomato juice
Benefits of tomato juice

टमाटर का जूस चुकंदर, गाजर, खीरा आदि के साथ पीना ज्यादा फायदेमंद है। टमाटर में मौजूद लाइकोपिन और बीटा कैरोटीन बॉडी की इम्युनिटी को बढ़ाने में हेल्पफुल हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और कैल्शियम हड्डी रोगों को दूर *करने और दिल से संबंधित समस्याओं से बचाने में मददगार है। हरी सब्जियां

यह भी पढ़े- टमाटर ज्यूस के फायदे ओर विधि

करेले का ज्यूस-

Bitter gourd juice

करेले का ज्यूस
करेले का ज्यूस

करेले का जूस मधुमेह को ठीक करता है और साथ में शरीर में जमा चर्बी को भी बाहर निकालता है। यदि आपको यह जूस पीने में कडुआ लग रहा है तो आप इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं।

लोकी का ज्यूस-

Gourd juice-

लोकी का ज्यूस-
लोकी का ज्यूस-

इसका जूस मोटापा, उच्चरक्तचाप, अम्लपित्त पित्तज रोगों, हृदयरोग एवं कोलेस्ट्रॉल को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे सीमित मात्रा में पिएं और अगर यह कड़वी है तो इसे न पिएं।

पालक का ज्यूस-

Spinach Juice

हरी सब्जियाँ सेहत के लिए लाभकारी, रोजाना पिए इनका ज्यूस
हरी सब्जियाँ सेहत के लिए लाभकारी, रोजाना पिए इनका ज्यूस

जो लोग डायटिंग कर रहे हैं उनके लिये यह जूस बहुत उपयोगी हो सकता है। यह विटामिन और प्रोटीन से भरा रहता है। पालक का जूस पीने से हड्डि यां मजबूत होती हैं। पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए भी पालक का जूस पीने की सलाह दी जाती है। ये शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मददगार है। पालक में मौजूद कैरोटीन और क्लोरोफिल कैंसर से बचाव में सहायक हैं। इसके अलावा ये आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा है।

यह पोस्ट भी देखे- गिलोय ज्यूस के फायदे

ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए WhatsApp Group Join करें - Click Here
ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए Google News Follow करें - Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button