ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

आम खाने के फायदे – Benefits Of Eating Mango

Aam Khane Ke Fayde

आम खाने के फायदे- Benefits of eating mango

Aam Khane Ke Fayde || Mango Benefits || Benefits Of Mango || Aam ke Fayde || आम खाने के फायदे || 

www.searchduniya.com

Aam Khane Ke Fayde: क्या कभी आपने यह सोचा है कि आम को ही फलों का राजा क्यों कहा जाता है, जबकि सभी फल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं |गर्मी का मौसम भले ही चुभन भरा हो, फिर भी सभी को इस मौसम का इंतजार रहता है । पता है ऐसा क्यों है, क्योंकि गर्मी का मौसम मीठे-मीठे आमों का होता है । और शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे गर्मियों में आम खाना पसंद नहीं होगा ।

दरअसल, भारतीय आम अपने स्वाद के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. दरअसल इसमें कोई दो राय नहीं है कि आम को फलों का राजा कहा जाता है बल्कि आम के गुण भी राजा के समान ही हैं ।

आम का इस्तेमाल केवल फल के तौर पर नहीं बल्कि सब्जी, चटनी, पना, जूस, कैडी, आचार, खटाई, शेक, आम पापड़ और बहुत सी खाने की चीजों का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है ।

आम इस महंगाई के दौर और भागदौड़ की जिंदगी में भी आम अपने विशेष स्वाद की वजह से सभी के दिलों में अपनी जगह बनाए रखा है.

सिर्फ अपने स्वाद ही नहीं बल्कि आम के बेहतरीन गुणों की वजह से भी आम को फलों का राजा माना जाता है. इन सारी वजहों के साथ ही आम के औषधीय गुणों और हेल्थ बेनिफिट भी इस फल को राजा बनाते हैं

आम खाने के फायदे – Benefits Of Eating Mango

 कैंसर से बचाव – Cancer Prevention

आम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कोलोन कैंसर, ल्यूकेमिया और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में फायदेमंद है. इसमें क्यूर्सेटिन, एस्ट्रागालिन और फिसेटिन जैसे ऐसे कई तत्व होते हैं जो कैंसर से बचाव करने में मददगार होते हैं.

आखे रहती है चमकदार – Eyes Shine Bright

आम में विटामिन ए भरपूर होता है, जो आंखों के लिए वरदान है. इससे आंखों की रौशनी बनी रहती है.

आम खाने से आखे सही रहती है |

कोलेस्ट्रॉल नियमित रखने में

आम में फाइबर और विटामिन सी खूब होता है. इससे बैड कोलेस्ट्रॉल संतुलन बनाने में मदद मिलती है.

त्वचा के लिए है फायदेमंद

आम के गुदे का पैक लगाने या फिर उसे चेहरे पर मलने से चेहरे पर निखार आता है और विटामिन सी संक्रमण से भी बचाव करता है.

 पाचन क्रिया को ठीक रखने में फायदेमंद है

आम में ऐसे कई एंजाइम्स होते हैं जो प्रोटीन को तोड़ने का काम करते हैं. इससे भोजन जल्दी पच जाता है. साथ ही इसमें उपस्थित साइर्टिक एसिड, टरटैरिक एसिड शरीर के भीतर क्षारीय तत्वों को संतुलित बनाए रखता है.

मोटापा कम करने में फायदेमंद है

मोटे व्यक्तियों के लिए मोटापा कम करने के लिए भी आम एक अच्छा उपाए है. आम की गुठली में मौजूद रेशे शरीर की अतिरिक्त चर्बी को कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं. आम खाने के बाद भूख कम लगती है,जिससे ओवर ईटिंग का खतरा कम हो जाता है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में

आम खाने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा होता है

सेक्स क्षमता बढ़ाने में

आम में विटामिन ई अधिक पाया जाता है और इससे सेक्स क्षमता बढ़ती है. साथ ही ये पौरुष बढाने वाला फल भी माना गया है.

स्मरण शक्ति में मददगार

जिन लोगों को भूलने की बीमारी हो उन्हें आम का सेवन करना चाहिए. इसमें पाया जाने वाला ग्लूटामिन एसिड नामक एक तत्व स्मरण शक्ति को बढ़ाने में उत्प्रेरक की तरह काम करता है. साथ ही इससे रक्त कोशिकाएं भी सक्रिय होती हैं. इसीलिए गर्भवती महिलाओं को आम खाने की सलाह दी जाती है.

गर्मी से बचाव

गर्मियों में अगर आपको दोपहर में घर से बाहर निकलना है तो एक गिलास आम का पना पीकर निकलिए. न तो आपको धूप लगेगी और न ही लू. आम का पना शरीर में पानी के स्तर को संतुलित बनाए रखता है जिसकी वजह से ये गर्मियों का बेस्ट पेय है.

आम खाने के फायदे || Benefits of eating mango || आम खाने के लाभ || आम खाने के क्या फायदे || 

यह भी पढ़ें- 

सर्च दुनिया की खबरें सब से पहले टेलीग्राम चेनल पर देखें –
Join Telegram – Click Here 
सरकारी योजनाओं की अपडेट यहाँ देखें –
Click Here
ताजा खबरों की अपडेट यहाँ देखें-
Click Here
सफलता की कहानियाँ यहाँ पढ़ें – 
Click Here
शायरियाँ यहाँ पढ़ें – 
Click Here 
सुविचार यहाँ से पढ़ें – 
Click Here
रोचक खबरें यहाँ देखें –
click Here 
सरकारी भर्ती की अपडेट सब से पहले देखे –
Click Here 
देवी-देवताओं की आरती यहाँ से पढ़ें- 
Click Here
क्या खाना चाहिए ओर केसे खाना चाहिए यहाँ देखें –
Click Here
Join Telegram Channel Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button