ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Central Government SchemesSarkari Yojanaश्रमिक कार्ड

Benefits of Labour Card in Hindi, लेबर कार्ड के फायदे क्या क्या है जानिए

Shramik Card Ke Fayde, लेबर कार्ड के लाभ

Benefits of Labour Card in Hindi, लेबर कार्ड के फायदे क्या है

Benefits of Labour Card, Benefits of Labour Card in Hindi, Shramik Card Ke Fayde, Shramik Card Ke Labh, Shramik Card Ka Labh, Majdur Card Ke Fayde, Sarkari Yojana, Shramik Card Scholarship, Labour Card Scholarship, Search Duniya

अगर आप एक श्रमिक किसान या फिर मजदूर है तो ये आर्टिकल आपके लिए एक वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि आज के इस लेख में हम सभी श्रमिकों के लिए एक नई योजना की जानकारी लेकर आए है जिसके माध्यम से श्रमिक कई योजनाओं का लाभ एक साथ उठा सकते है। तो आप इस लेख को आखिर तक जरूर देखें ताकि आपको श्रमिक कार्ड से जुड़े सभी लाभ आसानी से मिल सके।

Benefits of Labour Card in Hindi: सबसे पहले हम सभी श्रमिक भाइयों को बताना चाहेंगे की आपके लिए सरकार ने सभी राज्यों में लेबर कार्ड योजना जिसे हम श्रमिक कार्ड योजना के नाम से भी जानते है इसे शुरू की गई है जिसका सीधा लाभ श्रमिकों व मजदूरों को मिलेगा। इस लेख में हम आपको सभी लाभ व योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बता रहे है ताकि आपको इस योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें – लेबर कार्ड का पैसा कब आएगा यहाँ देखे पूरी डिटेल

लेबर कार्ड क्या हैं?

जैसा की नाम से ही समझ सकते है की यह एक श्रमिकों से जुड़ी योजना है इसे सरकार द्वारा जारी किया जाता है और इसका उपयोग देश व राज्य के मजदूर वर्ग के लोग करते है। सभी श्रमिकों को इसे बनवाने की सुविधा प्रदान की गई है। जब आप इस कार्ड यानि की लेबर कार्ड (Shramik Card) को बनवा लेते है तो आपको कई योजनाओं का लाभ सरकार की और से प्रदान किया जाएगा।

लेबर कार्ड कैसे बनता है, लेबर कार्ड बनवाने के लिए पात्रता, दस्तावेज़ व लाभ क्या है इसके साथ ही लेबर कार्ड के लिए आप आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

क्या आपने कभी सोचा है लेबर कार्ड कौन बनवा सकते है आइये जानते है?

सबसे पहले तो हम आपको सरल भाषा में बताना चाहेंगे की वे सभी लोग जो मजदूरी व असंगठित क्षेत्र में काम करते है, ऐसे सभी नागरिक Labour Card को बनवा सकते है।

लेकिन हम हम आपको समझाने के लिए कुछ और उदाहरण भी यहां पर दे रहे है जैसे की – राजमिस्त्री, बेलदार, कारपेंटर, बैल्डिंग, पेंटर, पत्थर घिसाई, पलम्बर, बिजली मैकेनिक, निर्माण कार्य करने वाले सभी श्रमिक व मजदूर इस कार्ड को बनाकर लाभ उठा सकते है।

Benefits of Labour Card

लेबर कार्ड के फायदे क्या है व लेबर कार्ड की विशेषता क्या है अब इसके बारें में जानते है जो की, इस प्रकार है।

  • बच्चों की छात्रवृत्ति
  • परिवार सहायता
  • सेवानिविर्ती पेंसन
  • परिवार पेंशन
  • कार्य स्थल पर मृत्यु पर बीमा राशि
  • बच्चा होने पर सहायता राशि
  • माकन मरमत में लोन (3 वर्ष उपरान्त)
  • विवाह अनुदान राशि (3 वर्ष उपरान्त)
  • प्राकृतिक मृत्यु पर बीमा राशि
  • औजार खरीदने हेतु लोन
  • स्थाई विकलांगता पेंसन
  • सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ आदि।

लेबर कार्ड बनवाने हेतु दस्तावेज़ क्या चाहिए

अब हम बात करेंगे की लेबर कार्ड बनवाते समय हमें किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसके लिए सरकार ने कुछ दस्तावेज़ अनिवार्य कर रखे है जो की, इस प्रकार है –

  • आवेदक के पास बैंक खाता हो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज की फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों की फोटो
  • एक वर्ष में कम से कम 90 दिन बेलदारी या मजदूरी करने का प्रमाण
  • नियोक्ता और ठेकेदार की जानकारी (नाम, पता, मोबाइल नंबर)

श्रमिक कार्ड (Labour Card) के फायदे

लेबर कार्ड के फायदे क्या क्या है ये सभी जानने के लिए बहुत उत्सुक है तो आइये अब हम जानते है की श्रमिक कार्ड या लेबर कार्ड से कौन कौन से फायदे व लाभ मिलते है, ध्यान रखे यहां पर हम कुछ प्रमुख योजनाओं के बारें में ही जानकारी दे रहे है।

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना छात्रवृति

यह एक छात्रवृति योजना है जो की श्रमिक के बच्चो को उनके कक्षाओं मे अध्ययन कने के आधार पर दी जाती है। आपके बच्चे को कब कितनी छात्रवृति (Scholarship) मिलेगी इसके लिए आपको नीचे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।

  1. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना कक्षा 6 -8 – छात्र – रु 8000 & छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 9000/-
  2. कक्षा 9 -12 छात्र – रु 9000/- & छात्रा / विशेष योग्यजन – रु 10000/-
  3. आई टी आई छात्र – रु 9000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 10000/-
  4. डिप्लोमा छात्र – रु 10000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 11000/-
  5. स्नातक (सामान्य) छात्र – रु 13000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 15000/-
  6. स्नातक (प्रोफेशनल) – छात्र – रु 18000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 20000/-
  7. स्नातकोत्तर (सामान्य) – छात्र – रु 15000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 17000/-
  8. स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) छात्र -रु 23000/- & छात्रा/ विशेष योग्यजन – रु 25000/-

जानिए मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार कब कितना मिलता है

  1. कक्षा 8 से 10 – रु. 4000/-
  2. कक्षा 11 से 12 – रु. 6000/-
  3. डिप्लोमा – रु. 10000/-
  4. स्नातक – रु. 8000/-
  5. स्नातकोत्तर – रु. 12000/-
  6. स्नातक (प्रॉफेश्नल) – रु. 25000/-
  7. स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) – रु. 35000/-

नोट: श्रमिक कार्ड से मिलने वाले लाभ व आवेदन के बारें में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिक्क के माध्यम से हमने आपको Benefits of Labour Card in Hindi, लेबर कार्ड के फायदे क्या क्या है जानिए के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान की है और आपको यह जानकारी पसंद भी आई होगी इसलिए आप इस लेख को अपने सहपाठियों को शेयर भी कर सकते है ताकि उन्हे भी लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें:- जिनका ई श्रम कार्ड बना हुआ है उनको मिलेगी मुक्त सिलाई मशीन, पूरी जानकारी यहाँ देखें

Important Links

सरकारी योजनाओं अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें

Click Here

Search Duniya Home Page

Click Here

2023 की सभी सरकारी योजनाए यहाँ देखें

Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button