ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
लाइफस्टाइलस्वास्थ्य

तुलसी के फायदे – तुलसी का सेवन करने से इन बिमारियों से रहोगे दूर

Tulsi Ke Fayde

तुलसी के फायदे – तुलसी का सेवन करने से इन बिमारियों से रहोगे दूर

तुलसी के फायदें :- तुलसी एक बहुत ही खास औषधि वाला पौधा है, जो कई प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है। हिन्दू धर्म में तो इस पौधे को एक खास जगह दी गई है।

इस पोस्ट में हम बताने जा रहे हैं कि तुलसी से हमें कौन-कौन से फायदे हैं (Tulsi ke Fayde). इसके अलावा हम आपको तुलसी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। Benefits Of Tulsi

यह भी पढ़े :- कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय ने बताये कुछ खास उपाय

तुलसी को अंग्रेजी में क्या कहते है- 

Meaning of Tulsi in English

इस आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले हम ये जान लेते हैं

कि तुलसी का अंग्रेज़ी (Tulsi ka English) क्या होता है।

तो बता दें कि तुलसी को अंग्रेज़ी में Basil कहा जाता है।

यह भी पढ़े :- कोरोना हैल्थ टिप्स, घर पर रहे, क्या खाये क्या नहीं, इन बातो का रखे…

तुलसी कितने प्रकार की होती है

What are the different types of Tulsi

तुलसी पांच प्रकार की होती है-

  • राम तुलसी

  • श्याम तुलसी

  • श्वेत/विष्णु तुलसी

  • वन तुलसी

  • नींबू तुलसी

यदि तुलसी के इन पांचों प्रकारों को मिलाकर इनका अर्थ निकाल लिया जाए, तो यह पूरी दुनिया की सबसे असरदार तथा बेहतरीन औषधि बन सकती है। Benefits Of Tulsi

यह एक

  • एंटी-ऑक्सीडेंट
  • एंटी-वायरल
  • एंटी-बायोटिक
  • एंटी-बैक्टीरियल
  • एंटी-इफ्लेमेन्ट्री
  • एंटी-फ्लू
  • एंटी–डिजीज

की तह अपना काम शुरू कर देती है।

तुलसी के फायदें – Benefits Of Tulsi

तुलसी के लाभ :- तुलसी के यह फायदें है, जो आपके लिए बहुत फायदेंमंद रहेंगे

Benefits Of Tulsi -1 

अक्सर ऐसा होता है कि ज़्यादा काम कर लेने या फिर तनाव (Stress) के कारण सिर में दर्द होने लगता है।

ऐसे में आप तुलसी के तेल की एक दो-बूंदों को अपनी नाक में डालें।

इसके द्वारा पुराने से पुराना सिरदर्द और सिर से जुड़ी अन्य बीमारियों (Diseases) में लाभ मिलता है।

Benefits Of Tulsi -2 

तुलसी दिमाग के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।

यदि आप तुलसी का रोजाना सेवन करें तो इससे आपके मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ने के साथ ही याददाश्त (Memory) भी तेज़ होती है।

इसके लिए आप हर रोज़ तुलसी की 4-5 पत्तियां पानी के साथ निगलकर खा लें।

Benefits Of Tulsi – 3 

दांतों के दर्द के लिए भी तुलसी बहुत गुणकारी मानी गई है।

के दर्द में राहत पाने के लिए आप काली मिर्च व तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर अपने दांत (Teeth) के नीचे रख लें।

ऐसा करने से आपको दर्द में काफी राहत मिलेगी।

Benefits Of Tulsi – 4 

तुलसी की पत्तियां अस्थमा के रोगियों तथा सूखी खांसी वाले मरीजों के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं।

इसके लिए आप तुलसी की मंजरी, प्याज का रस, सोंठ तथा शहद (Honey) को मिला लें

और इस मिश्रण को चाटें। इसका सेवन करने से सूखी खांसी व दमे में फायदा होता है।

Benefits Of Tulsi – 5 

रतौंधी यानी रात में ठीक से दिखाई न देना।

तुलसी की पत्तियों के लाभ रतौंधी में भी देखे जा सकते हैं।

यदि आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसके लिए आप तुलसी-पत्र-स्वरस की दो से तीन बूँद दिन में 2-3 बार अपनी आंखों (Eyes) में डालें। ऐसा करने से लाभ होगा।

यह भी पढ़े :- रोज एक टमाटर खाने के फायदे, ये बीमारियां रहेगी आप से दूर

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button