शायरी
बेस्ट लव शायरी हिंदी मे पढे, Best Love Shayari In Hindi

बेस्ट लव शायरी हिंदी मे पढे, Best Shayari In Hindi
SearchDuniya.Com |
बेस्ट लव शायरी हिंदी मे पढे
यूँ ना बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से,
मै तो सिर्फ इन्सान हूँ,पत्थर भी टूट जाता है, इतना आजमाने से,,
Best Shayari Hindi
जिन्दगी तो है पर कुछ खास नहीं,
होठो पे उनका नाम तो है पर उन्हें एहसास नहीं,
दिल में उनके लिए प्यार तो है पर उन्हें पता नहीं,
अपना बनाना चाहते हैं पर अब उन्हें,
अपना बनाने की उम्मीद भी हमारे पास नही,,
हिंदी शायरी
खामोशियों से आगे फसाना क्या है,
रुसवाईयों से आगे अफसाना क्या है,
तन्हाईयों से आगे कोई तराना क्या है,
आप नहीं साथ तो जमाना क्या है,,
दिल मे बस जाना शायरी
हर किसी के दिल में अरमान नहीं होता,
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता,
पर जो एक बार दिल में बस जाये,
उसे भुला कर जीना आसान नहीं होता,,
लव शायरी इन हिंदी
दो पल नहीं लगता किसी की मोहब्बत ठुकराने में,
और वर्षो बीत जाती है किसी की मोहब्बत पाने में,,