बेस्ट जोक्स मजेदार – Best Mokes Majedar

बेस्ट जोक्स मजेदार – Best Mokes Majedar
पति – पत्नी जोक्स
पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते है
Best Mokes Majedar
पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिए, घर चल कर मैं आपकी चोट पर मरहम लगा दूंगी।
पति : पर मुझे चोट कहां लगी है?
पत्नी: अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं
हसबैंड – वाइफ हिन्दी जोक्स
हसबैंड वाइफ हाथ पकड़े बाज़ार जा रहे थे…! उन्हे देख कर दोस्त बोला, इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत…
.हसबैंड बोला, ओ भाई…! कैसी मोहब्बत…? हाथ छोड़ते ही दुकान मे घुस जाती है
टीचर:- एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ दिमाग, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
यमराज – आदमी हिन्दी बेस्ट जोक्स
यमराज– हे प्राणी, तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग या नर्क
आदमी– हे प्रभु, पृथ्वी से मेरा मोबाइल चार्जर मंगवा दो, मैं कहीं भी रह लूंगा
बेस्ट जोक्स मजेदार
टीचर: बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू: जब बहू अपने ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाती है, तो उसे बहुवचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।
————————————–
अध्यापक: मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना।
छात्र: जी सर,
अध्यापक: भारत की राजधानी बताओ?
छात्र: फटाफट, इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
छात्र: आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब फटाफट देना
माँ – बेटा जोक्स
मम्मी :- बेटा तु अपने दादी के जन्म दिन पर उन्हे क्या देगा ?
टीनू :- स्केटिंग दुन्गा !!!
मम्मी :- बेटा तुम्हारी दादी बुजुर्ग हो गयी है वो स्केटिंग का क्या करेंगी ?
टीनू :- दादी ने भी तो मेरे जन्म दिन पर मुझे भागवत गीता दी थी बताओ मै भागवत गीता का क्या करता
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति बोला – अरे और कितनी देर लगाओगी ?
पत्नी ( गुस्से में ):- चिलाना बंद करो, एक घंटे से कह रही हूं पांच मिनट में आ रही हूं, समझ में नही आता क्या…
—————————————————————————
पुलिस (चोर से): तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?
चोर: सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी। बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा।
गर्ल बेस्ट जोक्स
लडकियाँ फेसबुक पे
चाहे सलमान, जॉन, रणबीर को देख के
कितना भी Aawww-wow कर लें
घरवाले
शादी तो जेठालाल’ type आदमी से ही करवाएंगे
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
रोजाना बेस्ट जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें