ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
सुविचार

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Motivational Quotes In Hindi

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Motivational Quotes In Hindi

SearchDuniya.Com

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी

नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपके लिए बेस्ट सुविचार लेकर आए है जो आपको जीवन की वास्तविकता के बारे मे बताते है । यदि आप इन सुविचारों को अपने जीवन मे उतार लेते है तो ये सुविचार आपके जीवन को बदलकर रख देंगे ।

सुविचार क्या होते है

सुविचार का अर्थ है की अच्छे विचार जो हमे कुछ भला करने की शिक्षा देते है । सुविचार हमे जीवन मे भला करने ओर आगे बढ्ने की प्रेरणा देते है । ओर सुविचार पढ़ने से हमारे अंदर की नकारात्मकता दूर होती है । इसलिए आवश्यक है की हमे रोजाना सुविचार, अच्छे विचार पढ़ने चाहिए ।

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार जो जीवन बदलकर रख देंगे

“अहंकार में तीन गए धन, वैभव, और वंश,

ना मानो तो देख लो,

रावण, कौरव, कंस”

सुविचार से शिक्षा

जीवन मे कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए ओर ये कभी नहीं सोचना चाहिए की आपके समान इस संसार मे कोई नहीं है ।

 

जीवन पर सुविचार

“किसी से इतनी घृणा ना करना कि कभी मिलना पड़े तो नजरें ना मिला सको,

और किसी से इतना प्रेम ना करना कि कभी अकेले जीना पड़े तो ना जी सके”

सुविचार से शिक्षा

जीवन मे प्यार ओर नफरत दोनों सोच समझकर करनी चाहिए ओर वो भी एक सीमा तक की यदि आपको उस इंसान से मिलना पढे जिससे आप नफरत करते है तो आप उनसे मिल सको, ओर प्यार उतना ही करे यदि वो आपको छोड़कर चले जाए जो जी सको, जीवन की सच्चाई

 

जीवन को शिक्षा देने वाले सुविचार

“रेत में गिरी हुई चीनी चींटी तो उठा सकती है,

पर हाथी नहीं, इसलिए छोटे आदमी को,

छोटा ना समझें, कभी-कभी वह भी बड़ा काम कर जाता है”

सुविचार से शिक्षा

जीवन मे कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होते है इस संसार मे सबका कुछ ना कुछ महत्व जरूर है । एक समय पर हर किसी की आवश्यकता होती है ।

 

Success Suvichar

“वक्त आपका है,

चाहे‘ सोना‘ बना लो या फिर ‘सोने‘ में गुजार दो

दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी, राय से नहीं”

सुविचार से शिक्षा

यदि आपके पास वक्त है तो इसे व्यर्थ मत करिए मेहनत करके जीवन को सफल बनाइये ।

 

 

“छोटी-मोटी घटना से हताश मत होइए

जो चंदन घिस जाता है

वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है

और जो नहीं घिसता

वह सिर्फ जलाने के काम आता है”

सुविचार से शिक्षा

इस दुनिया मे केवल उसी इंसान की कदर होती है जो विपरीत परिस्थितियो से लड़कर जीवन मे आगे बढ़ते है दुनिया उसी के उदाहरण देकर आने वाली पीढ़ियो को समझाती है ।

 

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button