बेस्ट सुविचार इन हिन्दी – Best Suvichar In Hindi

बेस्ट सुविचार इन हिन्दी – Best Suvichar In Hindi
शिक्षा प्राप्त करना सुविचार
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं |
Best Suvichar In Hindi
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए
तो भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है |
जीवन मे खुसी सुविचार
जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते |
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता |
हिन्दी बेस्ट सुविचार
आप अपनी तुलना किसी से भी न करे
अगर आप ऐसा करते हो
तो आप खुद की बेइज्जती कर रहे हो |
एक बार समय जो बीत जाता है
वो दोबारा लोटकर वापिस नही आता,
अपने समय का सदुप्रयोग करो |
फोकस पर बेस्ट हिन्दी सुविचार
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है,
तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत हैं |
सिर्फ मरी हुई मछली को ही पानी का बहाव चलाती है,
जिस मछली में जान होती है,
वो अपना रास्ता खुद तय करती है |
एक्सीडेंट पर हिन्दी सुविचार
नीचे गिरना एक्सीडेंट होता है,
लेकिन पढ़े ही रहना यह आप की चॉइस होती है |
परिस्थिरियां चाहे कैसी भी हो,
यदि व्यक्ति मन में ठान ले तो कोई भी मुश्किल नहीं |
Apna Time Hindi Suvichar
आपका समय सीमित है,
इसीलिए इसे किसी और की ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो |
ज़िन्दगी जीने के दो ही तरीके होते हैं,
एक जो हो रहा है होने दो, बर्दास्त करते जाओ
या फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की |
जिंदगी में तकलीफे हिन्दी सुविचार
जिंदगी में तकलीफ़ कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योकि धुप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सुखा नहीं होता |
बेस्ट सुविचार इन हिन्दी
इससे पहले की परिस्थितियां तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदले उठों,
साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालों |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
रोजाना बेस्ट सुविचार पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे