सरकारी योजना एवं सरकारी नौकरियों की ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम जॉइन करें- Click Here
News

बड़ी खबर: अफगानिस्तान सकंट दोरान बड़ी महंगाई, आम-जन पर पढ़ेगा यह असर-

बड़ी खबर: अफगानिस्तान सकंट दोरान बड़ी महंगाई, आम-जन पर पढ़ेगा यह असर-

भारत-अफगानिस्तान व्यापार की ताजा खबर

अफगानिस्तान में चल रहे संकट का सीधा असर अब भारत की मंडियों देखने को नजर आया है, अफगानिस्तान से आने आने वाला हिंग, जीरा, सूखे मेवे की सप्लाई नही होने से भारत की मंडियों में इनके दाम बढ़ते नजर आ रहे है.

व्यापारियों के मुताबिक त्योहारों के मद्देनजर सूखे मेवे की खरीद का यही समय है. लेकिन काबुल से सप्लाई चेन टूटने के चलते असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है.

बड़ी खबर

व्यापारी क्यों है परेशान 

भारत की मंडियों में सूखे मेवे के बढ़ते दामों पर व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के चलते वैसे भी मार्केट मंदी के दौर से गुजर रहा था.

उसी के साथ दामों में वृद्धि होने के कारण जो ग्राहक आ रहे थे वह भी दूरी बना लेंगे, अच्छी गुणवत्ता के सूखे मेवे जैसे बदाम अंजीर पिस्ता मुनक्का और मसालों में जीरे का आयात अफगानिस्तान के काबुल से होता है.

जिस की सप्लाई रुकी हुई है. इस वजह से भारत के मंडियों में सूखे मेवे के दाम बढ़ने लगे हैं. वैसे तो बादाम की आवक अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया और आस्ट्रेलिया से भी होने लगी है, लेकिन इनकी क्वॉलिटी काबुल के बादाम की तुलना में कम बेहतर होती है और आपूर्ति भी पूरी नहीं हो पाती है. अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले जीरे और हींग का बाज़ार में कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है.जिसके चलते परेशानी खड़ी हो सकती है.

भारत की मंडियों में त्योहारों पर सूखे मेवे के दामों में हुई बढ़ोतरी

त्योहारों के चलते व्यापारी मई-जून में मेवे का ऑर्डर देते हैं.

जिसकी डिलीवरी अगस्त महीने तक होती है.

लेकिन अफगानिस्तान के हालातों के चलते डिलीवरी में परेशानी आ रही है.

कई व्यापारियों का लाखों रुपये का माल सप्लाई चेन में फंसा हुआ है.

वहीं, कुछ का माल तो अभी वहां के व्यापारियों के गोदामों में ही फंसा है.

अवधेश बाजपेई,अध्यक्ष,यूपी किराना मर्चेंट एसो० का कहना है कि

त्योहार नज़दीक होने चलते बाज़ार में सूखे मेवे की मांग बढ़ जाती है.

जिसके चलते इनके दाम आसमान छू सकते हैं.

फिलहाल, पिस्ता का दाम 1200 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है.

बादाम के दाम 850 रुपये से 1000 रुपये प्रतिकिलो,

अंजीर के दाम 750 रुपये से 900 रुपये प्रतिकिलो,

मुनक्का के दाम 400 से 500 रुपये हो गए है.

हींग के दाम में 5 हजार रुपए प्रति किलो की बढ़ौत्तरी हुई है.

जिनके आने वाले समय में और बढ़ने के आसार हैं.

ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए WhatsApp Group Join करें - Click Here
ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए Google News Follow करें - Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button