आस पास की खबर
Chomu से बड़ी खबर – Jaipur के Chomu में दर्दनाक हादसा

Chomu से बड़ी खबर – Jaipur के Chomu में दर्दनाक हादसा
चौमूं :- ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से एक युवक की मौत..!
सामोद थाना क्षेत्र के हाथनौदा गांव के पत्थर खान में हुआ हादसा
मृतक के शव को रखवाया चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में
चौमूं: राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले के सामोद थाना क्षेत्र के हाथनौदा गांव के पत्थर खान में हुआ हादसा, पत्थरों से भरा हुआ ट्रैक्टर खान में पलट गया और हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गया.
मृतक की पहचान किशना राम गुर्जर के रूप में हुई है.
मृतक नागौर जिले के नावां का रहने वाला है जो खान में काम करता था. मामले की सूचना मिलने पर सामोद थाना पुलिस मौके पहुंची और पुलिस ने शव चौमूं सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर मृतक हाथनोदा में पत्थर की खान से ट्रॉली भरकर ले कर जा रहा था
कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ऊपर उठ गया और ट्रैक्टर पलट गया.
वहीं, हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौत हो गई.