ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइल

वैक्सीन के लिए अब WhatsApp पर बुक होगा स्लॉट, अपना सर्टिफिकेट कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

वैक्सीन के लिए अब WhatsApp पर बुक होगा स्लॉट, अपना सर्टिफिकेट कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

SearchDuniya.Com

Book vaccination Slot on WhatsApp: वॉट्सऐप पर अब आप अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक (How to Book vaccination Slot) कर सकते हैं. साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, वो अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccination Certificate) कर सकते हैं.

Book vaccination Slot on WhatsApp

देशभर में चल रहे वैक्सीनेशन प्रोसेस को पूरे करने के लिए तमाम ऐप्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में वॉट्सऐप (WhatsApp) भी इस रेस में पीछ नहीं है. कंपनी ने Mygov India और Health Ministry के साथ टाई-अप किया है. अब कोई भी यूजर वैक्सीन लगवाने के लिए वॉट्सऐप पर ही अपने स्लॉट को बुक कर सकता है. वहीं जिसने वैक्सीन लगवा ली है, वो अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) को WhatsApp पर ही डाउनलोड कर सकते हैं. देश के तमाम WhatsApp यूजर्स के लिए कंपनी की ये पहल फायदेमंद साबित होगी. इस बात की जानकारी WhatsApp के हेड विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

WhatsApp हेड विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने ट्वीट कर बताया कि, ‘अब सभी यूजर्स वॉट्सऐप पर ही अपने वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं. (How to download Vaccination Certificate) कंपनी ने बताया कि उन्होंने Mygov India और Health Ministry के साथ टाई-अप किया है. अब आप आसानी से वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

Vaccination slots के लिए यहां बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले WhatsApp के https://wa.me/919013151515 इस लिंक पर क्लिक करें.
  • ये लिंक आपको @MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर लेकर जाएगा.
  • वहां मौजूद ‘Book Slot’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • बुक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा.

Vaccination Certificate डाउनलोड कैसे करें

WhatsApp हेड विल कैथकार्ट ने आगे बताया कि, ‘अगर आपने वैक्सीनेशन करा लिया है, वो लोग अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड (How to download vaccination Certificate on WhatsApp) कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक इन महीने 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर चुके हैं.

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button