
सीबीएसई:- 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षा आज से
CBSE: 10th and 12th supplementary exam from today
सीबीएसई 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षा
SearchDuniya.Com |
CBSE Exam
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई )की वर्ष 2020 के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं की पूरक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होगी |
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 30 सितंबर तक जबकि 10वीं की 28 सितंबर तक सुबह 10:30 बजे आयोजित होगी |
पहली बार बारहवीं कक्षा के पेपर एक से अधिक दिन में पूरे होंगे | देशभर में दसवीं में 1,150, 198 और 12वीं में 87, 651 विद्यार्थी परीक्षा देंगे |
अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात के विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल होंगे |
सीबीएसई की ओर से उन विद्यार्थियों के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगी,
जो अपने अंको में सुधार करना चाहते हैं |
परीक्षा की डेट शीट और एडमिट कार्ड वेबसाइट cbse.nic.in पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं |
#CBSE_Exam #CBSE_Exam_News, cbse reasult 2020, cbse new update
अब पाइये शिक्षा से जुडी सभी जानकारी SearchDuniya वेबसाइट पर सबसे पहले हिंदी में और रहिये सर्चदुनिया के साथ अपडेट।
यदि आप इस वेबसाइट पर कुछ सर्च करना चाहते है तो ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स के द्वारा सर्च कर सकते है।