ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

फ्री मे चेंज करवाए अपने पुराने नोट, इस प्रकार मिलेंगे आपको पूरे पैसे

फ्री मे चेंज करवाए अपने पुराने नोट, इस प्रकार मिलेंगे आपको पूरे पैसे

SearchDuniya.Com

पुराने नोट कैसे चेंज करे । कटे-फटे पुराने नोट फ्री मे कैसे बदले । पुराने नोटो को बदलने की प्रक्रिया क्या है आदि की जानकारी इस आर्टिकल मे दी गई है ।

फ्री मे चेंज करवाए अपने पुराने नोट, इस प्रकार मिलेंगे आपको पूरे पैसे

Exchange Soiled or Mutilated Note: पुराने व कटे-फटे नोटो को बदलने की प्रक्रिया आसान है । इस प्रकार के नोटो को बदलवाने पर उनकी स्थिति की अनुसार पैसे दिये जाते है । रिज़र्व बैंक ने इसके लिए कुछ नियम तय कर रखा है, आइये जानते है उन नियमो के बारे मे

कई बार हमारे हाथो मे कटे-फटे नोट आ जाते है जिन्हे कोई आसानी से स्वीकार नहीं करते है । ऐसे कटे-फटे नोटो को आप आसानी से चेंज करा सकते है । जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई है आप इस पोस्ट को अखिर तक पूरी पढे । RBI की ओर से इस बारे में समय-समय पर सर्कुलर भी जारी किया जाता है । इस तरह के नोटों को आप आसानी से किसी बैंक ब्रांच या आरबीआई कार्यालय में बदलवा सकते हैं ।

आरबीआई ने इसके लिए नियम भी निर्धार‍ित कर रखा है। एक व्‍यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोटों को ही एक्‍सचेंज करा सकता है। लेकिन इन नोटों की कुल अधिकतम वैल्‍यू 5,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरबीआई द्वारा निर्धारित जगह पर इन नोटों को एक्‍सचेंज कराने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा

20 से ज्‍यादा नोटों को बैंकों में एक रसीद के बदले स्‍वीकार किया जा सकता है, इसका भुगतान बाद में होता है । इसके लिए बैंक आपसे आरबीआई द्वारा निर्धारित फीस वसूल सकता है।

 

किस तरह के नोट बदल सकते है

कटे-फटे या गंदे नोटों को स्‍वीकार किया जाता है । यह ध्‍यान देना होगा कि नोटों के टुकड़ों पर सभी जरूरी फीचर्स होने चाहिए । आरबीआई के नियमों के तहत अगर कोई नोट जल चुका है या पूरी तरह से बेकार हो गया है तो इन्‍हें एक्‍सचेंज नहीं किया जाएगा । इस तरह के नोटों को लेकर सलाह दी जाती है कि इसे आरबीआई इश्‍यू ऑफिस में ही जमा कराया जाए । यहां इसके बदलने का अलग प्रोसेस होता है ।

नोट बदलने का फैसला बैंक पर निर्भर करता है इसके लिए आप बैंक पर किसी प्रकार का दबाव नही डाल सकते ओर नोट बदलते समय यह तय किया जाता है की इसे जानबूझकर तो नहीं फाड़ा गया ।

 

कटे फटे नोटो के बदले आपको कितने रुपए मिलेंगे देखे पूरी जानकारी

  1. कटे-फटे या सामान्‍य इस्‍तेमाल के लिए खराब हो चुके इन नोटों के बदलने पर मिलने वाली वैल्‍यू उसकी हालत पर निर्भर करती है । यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह नोट कितना कटा या फटा है ।
  2. अगर 50 रुपये से कम वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा सामान्‍य नोट के 50 फीसदी से ज्‍यादा बड़ा है तो इस नोट के बदलने पर उसकी पूरी वैल्‍यू मिलेगी ।
  3. यदि 50 रुपये से अधिक वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा सामान्‍य नोट की तुलना में 80 फीसदी या इससे ज्‍यादा है तो इस नोट के बदलने पर आपको पूरी कीमत मिलेगी ।
  4. अगर 50 रुपये से अधिक वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा सामान्‍य नोट के 40 से 80 फीसदी के बीच होता है तो आपको उस नोट के वैल्‍यू की आधी कीमत ही मिलेगी ।
  5. यदि50 रुयपे से अधिक वैल्‍यू वाले एक ही नोट के दो टुकड़े हैं और ये दोनों टुकड़े सामान्‍य नोट के 40 फीसदी तक हैं तो आपको नोट के पूरी वैल्‍यू के बराबर कीमत मिलेगी ।
  6. 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के नोटों को बदलने पर आधी कीमत नहीं मिलती है ।

 

इन नोटो को बदलने पर कोई पैसे नहीं मिलेंगे

  1. अगर 50 रुपये से कम वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा सामान्‍य नोट के 50 फीसदी से भी कम है तो इस नोट के बदलने पर कोई कीमत नहीं मिलेगी ।
  2. अगर 50 रुपये से अधिक वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकडा सामान्‍य नोट के 40 फीसदी से भी कम है तो इस नोट के बदलने पर भी कोई कीमत नहीं मिलेगी ।

 

यह भी पढे-

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button