ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
आस पास की खबर

चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के प्रयास लाए रंग, अब कोविड सेंटर बनेगा प्रत्येक ब्लॉक में

चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के प्रयास लाए रंग, अब कोविड सेंटर बनेगा प्रत्येक ब्लॉक में-

Chomu MLA Ramlal Sharma’s efforts bring color, now covid Center will be made in each block

Chomu News

विधायक रामलाल शर्मा ने अधिकारियों को शीघ्र ही कोविड-सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

 

चौमूं: BJP प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ( MLA Ramlal Sharma) के प्रयास आखिर रंग लाते नजर आए. राज्य सरकार (State Government) ने अब कोरोना संक्रमण (Corona infection)

की चेन को तोड़ने के लिए पूरे प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में एक कोविड सेंटर बनाने का निर्णय लिया है.

यह खबर भी पढ़े :- चौमूं की ताजा ख़बरें देखे

 

इसके लिए चौमूं विधायक रामलाल शर्मा लगातार सरकार से मांग कर रहे थे.

आखिरकार सरकार ने प्रतीक ब्लॉक की एक सीएससी में कोविड-सेंटर खोलने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है.

गोविंदगढ़ ब्लॉक के सामोद कस्बे में भी अब कोविड-सेंटर बनाने की कवायद शुरू हो गई है.

 

यह खबर भी पढ़े :- शगुन के तौर पर दिया 1 रूपया और नारियल

Chomu News

चौमूं MLA रामलाल शर्मा सहित एसडीएम उपेंद्र शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एसके चोपड़ा सामोद पहुंचे, जहां सीएससी के नए भवन का निरीक्षण किया.

CHC के नए भवन में ही खोला जाएगा कोविड-सेंटर

दरअसल, CHC के नए भवन में ही कोविड-सेंटर खोला जाएगा. ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एसके चोपड़ा ने बताया कि सामोद अस्पताल के चिकित्सकों ने इसके लिए पहल शुरू की थी और कोविड-सेंटर की जिम्मेदारी संभालने के लिए वे तैयार हैं. चार-पांच दिन में कोविड सेंटर शुरु होगा. शुरुआत में 50 बेड लगाए जाएंगे बाद में आवश्यकता पडने पर बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

विधायक रामलाल शर्मा ने दिए निर्देश

Chomu News

इधर विधायक रामलाल शर्मा ने अधिकारियों को शीघ्र ही कोविड-सेंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं. नए भवन में बिजली पानी की व्यवस्थाओं के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. अब कोविड-सेंटर बनने के बाद में चौमूं उप खंड के कोरोना संक्रमितों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा. उनका इलाज यहीं पर संभव होगा.

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button