Chomu News:- चौमू से लापरवाही की तस्वीर देखे, रोडवेज़ बस यात्रियों ने तोड़ी कोरोना गइडलाइन

Chomu News:- चौमू से लापरवाही की तस्वीर देखे, रोडवेज़ बस यात्रियों ने तोड़ी कोरोना गइडलाइन
Look at the picture of negligence from Chomu
Chomu Khabar – चौमू रोडवेज़ बस स्टेंड से लापरवाही की तस्वीर देखेने को नज़र आई –
रोडवेज बसों में बैठने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है.
चौमू: जहां एक ओर पूरे देश एवं प्रदेश में कोरोना (Corona) अपना क्रूर रूप दिखा रहा है,
सरकार जहां कोरोना संक्रमण को लेकर चिंतित हो रही है
तो वहीं राजधानी के चौमूं (Chomu) कस्बे में लोग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़े :- जयपुर के चौमू से बड़ी खबर देखें
चौमूं कस्बे की बात की जाए तो अब तक 520 लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) चुके हैं और 11 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन बावजूद इसके फिर भी लोग बस स्टैंड (Chomu Bus stand) पर लापरवाही कर रहे हैं.
यह भी पढ़े – चौमू आज की ताजा हिन्दी खबर ये देखे-
रोडवेज बसों में बैठने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है.
भले ही बस खाली है लेकिन बस में बैठने की बड़ी जल्दबाजी है.
यह जल्दबाजी कहीं खुद पर और दूसरे लोगों पर भारी नहीं पड़ जाए.
आज सुबह की तस्वीरें लोगों की लापरवाही बयां कर रही हैं.
इन गैर जिम्मेदार लोगों को आखिर कौन समझाए.
यह भी देखे – कोरोना संक्रमित लोग एसे करने पर जल्द होंगे ठीक
बस में बैठने के लिए सोशल डिस्टेंस भूल गए और समूह में आकर खड़े हो गए जबकि परिचालक बार-बार चिल्ला कर यही कह रहा था कि आराम से एक-एक करके बैठ जाएं लेकिन समझ में किसी को नहीं आ रही थी.
chomu news
नोट – सभी लोगो से निवेदन है की मास्क लगा कर रहे, बिना वजह बाहर ना निकालें, सरकार के आदेश की पालना करें –
इस संकट के समय में एक दूसरे की मदत करें
एक संकल्प ले की आप के आस पास कोई जरुतरमंत भूखा ना सोये –