Chomu News: चौमूँ सब्जी मंडी से लापरवाही की तस्वीर देखें

Chomu News: चौमूँ सब्जी मंडी से लापरवाही की तस्वीर देखें
जयपुर के चौमूँ से बड़ी खबर
चौमूँ: जयपुर के चौमूँ शहर की सब्जी मंडी की तस्वीरें चिंता बढ़ा रही है,
सब्जी मंडी की तस्वीर में लोग कोरोना गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए दिखाई नहीं दे रहे.
चौमूँ सब्जी मंडी में आने वाले लोग सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें:- चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के प्रयास लाए रंग
चौमूँ सब्जी मंडी के लोगों की यह लापरवाही दूसरे लोगों पर पड़ सकती है भारी,
हालांकि 1 सप्ताह पहले ही एसडीएम ने कृषि मंडी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
उस बैठक के बाद दो-तीन दिन मंडी की व्यवस्था दुरुस्त की गई.
यह भी पढ़ें:- Chomu News:- चौमू से लापरवाही की तस्वीर देखे, रोडवेज़ बस यात्रियों ने तोड़ी कोरोना…
एसडीएम ने फुटकर व्यापारियों की दुकानें मंडी परिषद से हटाने के आदेश दिए थे और मंडी में भीड़-भाड़ भी नियंत्रण की गई लेकिन फिर से अब मंडी के हालात बिगड़ने लगे हैं.
सुबह-सुबह मंडी में लोगों की भीड़ फिर से नजर आने लगी है और लोग इस भीड़-भाड़ में कोरोना के डर को भी भूल जाते हैं.
प्रदेश की किस सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है.
लेकिन प्रदेश में अभी तक कोरोना का संकट टला नहीं है, सरकार बार-बार प्रदेश की जनता से निवेदन कर रही है कि घर में रहे सुरक्षित रहे, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी, लेकिन फिर भी लोग क्यों नहीं समझ रहे.
यह भी पढ़े:- चौमूं से आज की ताजा खबरें देखे
चौमूं से बड़ी खबर || चौमूं ताजा खबर || चौमूं न्यूज़ || चौमूं समाचार || चौमूं खबर
Chomu News || Chomu Samachar || Chomu Khabar || Today Chomu News
चौमूँ सब्जी मंडी की || आज की खबरें || सर्च दुनिया न्यूज़ || सर्च दुनिया समाचार