ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
News

राजस्थान में कांग्रेस ने किया संगठन का विस्तार, 13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, यह है चौंकाने वाले नाम

राजस्थान में कांग्रेस ने किया संगठन का विस्तार, 13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, यह है चौंकाने वाले नाम-

राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति भी शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 13 जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है. डोटासरा ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश में नवनियुक्त 13 कांग्रेस जिलाध्यक्षों, पीसीसी कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्तागणों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. उम्मीद है आप सभी पार्टी की रीति-नीति एवं विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मज़बूती प्रदान करेंगे.

किस जिले में कौन बना जिलाध्यक्ष

1. अलवर- योगेश मिश्रा
2. बारां- रामचरण मीणा
3. बाड़मेर- फतेह खान
4. बीकानेर शहर- यशपाल गहलोत
5. दौसा- रामजी लाल औढ़
6. जैसलमेर- उम्मेद सिंह तंवर
7. झालावाड़- वीरेंद्र सिंह गुर्जर8. जोधपुर ग्रामीण- हीराराम मेघवाल विधायक
9. जोधपुर शहर उत्तर- सलीम खान
10. जोधपुर शहर दक्षिण- नरेश जोशी
11. नागौर- जाकिर हुसैन गेसावत
12. राजसमंद- हरीसिंह राठौड़
13. सीकर- सुनीता गिठाला

टीम डोटासरा में सोशल इंजीनियरिंग देखने को मिल रही है. 13 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में डोटासरा ने संगठन समर्पित नेताओं को तरजीह दी है. जातीय समीकरण और सोशल इंजीनियरिंग के शानदार समीकरण पेश किया है. 13 जिलाध्यक्षों में 4 सामान्य वर्ग से (2 ब्राह्मण, 1 राजपूत, 1 महाजन),
4 ओबीसी (1 जाट, 1 गुर्जर, 1 माली, 1 रावणा राजपूत) और 2 मुस्लिम, 1 एससी मेघवाल और 1 एसटी मीणा शामिल है.

पार्टी की ओर से दो प्रवक्ताओं की नियुक्ति भी की गई है. 

13 जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में बाड़मेर जिलों के जिलाध्यक्षों को रिपिट किया गया है जबकि पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर, जालौर, जैसलमेर और झालावाड़ में चौंकाने वाले नाम सामने आए. आठ जिलों में नए जिलाध्यक्षों के नाम पर संगठन की छाप लगी है. जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में डोटासरा की पूरी तरह चली है.

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे 7878656697

 

आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button