ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Technology News

गूगल पर अपनी बिजनेस प्रोफाइल बनाए और पैसे कमाए

Create your business profile on google and earn money

गूगल पर अपनी बिजनेस प्रोफाइल बनाए और पैसे कमाए

क्या आपने कभी सोचा है कि आप गूगल जैसे प्लेटफार्म को इस्तेमाल करके अपना बिजनेस प्रोफाइल
किस प्रक्रिया के द्वारा बना सकते हैं और उसके बाद उस बिजनेस प्रोफाइल के द्वारा पैसा भी कमा सकते है।
तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताने वाले है कि आप गुगल बिज़नेस प्रोफाइल कैसे
बना सकते है और वो आपकों ऑनलाइन कमाने में किस प्रकार सहायता करेगा।

आज के समय में अगर आप भी कोई बिजनेस करते हैं सोचने के लिए मान लीजिए आपकी एक कपड़े की
दुकान या शोरूम है और अगर आप लोगों को इस बात से अवगत कराना चाहते हैं कि आप के दुकान पर
लोगो को नए फैंसी कपड़े मिल सकते है और आप उन्हें काफी कम दाम पर दुकान से खरीद सकते हैं तो
अगर आप यह सभी जानकारी कस्टमर पहुंचना चाहते है तो यह गुगल बिजनेस प्रोफाइल काफी हद तक
कारगर साबित होता है।

यह भी पढ़ें:- टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए, सही तरीका यहाँ जानें-

गुगल बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाए

आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना बिजनेस प्रोफाइल गूगल की
सहायता से बना सकते हैं। जिसके बारे में हमने बिंदुओं की सहायता से आप तक पहुंचाने की कोशिश की हैं।

  • सबसे पहले आप जिस भी जगह पर रहते हैं या फ़िर जहां पर आपको दुकान है।
  • गूगल लोकेशन की सहायता से गूगल मैप पर आपको उस स्थान पर आना होगा।
  • उसके बाद आपको आपके दुकान के एड्रेस पर जाकर अपना गूगल बिजनेस अकाउंट बनाना होगा।
  • उसके बाद आपको गूगल लोकेशन पर अपने दुकान के एड्रेस पर थोड़े लंबे समय के लिए क्लिक
    करके रखना होगा जिसके बाद आपको वहां पर डीटेल्स भरने का विकल्प दिखने लगेगा।
  •  उसके बाद आपके पास यह विकल्प आएगा जिसमें आपको Add a missing place में जाकर
    आपके मौजुदा दुकान की डिटेल्स भरनी होगी।
  •  वही आपको एक और विकल्प दिखाई देगा जिसके द्वारा आप अपने दुकान की डिटेल्स को फ्री में
    ही गूगल मैप पर डाल सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपने दुकान की फ़ोटो भी डालनी होगी जिससे लोग अगर उसके आस पास
    आए तो आपकी दूकान पहचान ले।

How to Verify Your Location in Google Business Profile

आर्टिकल के इस सेक्शन में हम आपको यह बताएंगे कि आप किस तरह से अपने लोकेशन को वेरिफाई
करवा सकते हो।

● गूगल आपके लोकेशन को वेरिफाई करने के तरीके को समय समय पर बदलता रहता हैं।

● पहले की बात करे तो गूगल आपके लोकेशन को वेरिफाई करने के लिए आपके नंबर पर एक
ओटीपी भेजता जिससे जब आप गूगल बिज़नेस लोकेशन पर दर्ज करते थे तो आपका लोकेशन
खुद वेरिफाई हो जाता था।

● अब की बात करे तो आपकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी तरह से बदल गई है, अब जब आप गूगल
बिजनेस प्रोफाइल पर जाकर लोकेशन वेरिफाई करना चाहते हैं तो अब वो वेरीफिकेशन कोड
आपके मोबाइल पर नही बल्कि जो भी एड्रेस आपने दर्ज किया होगा वहां पर प्राप्त होता हैं।

● आपको एक लिफाफा दिया जाता है जिसमे आपकों ओटीपी प्राप्त होता है जब आप वही ओटीपी
को दर्ज़ करते है तो आपका लोकेशन वेरिफाई हो जाता है।

How to Rank Your Google Business Profile

अगर आप अपने गूगल बिज़नेस प्रोफाइल को अपने एरिया के अन्दर रैंक करवाना चाहते हो तो आपको
नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे।

1. कस्टमर से रिव्यू ले।

जब भी कोई कस्टमर आपकी दूकान पर आता है वहां से किसी भी प्रकार की कोई चीज खरीदता है तो आप
उनसे रिक्वेस्ट कर सकते है कि वो गुगल पर जाके आपकी दुकान के बारे में रिव्यू दे।

जब कोई कस्टमर ऐसा करता है तो आपकी इंगेजमेंट बढ़ जाती है जिसके बाद आपके पास काफी अच्छा
मौका होता है तो अपने बिजनेस प्रोफाइल को अपने एरिया में रैंक करवाने का।

2. गूगल प्रोफाइल पर रिव्यूज का रिप्लाई दीजिए।

साथ ही साथ जब आपको रिव्यू प्राप्त होने लगे तो आपको उन रिव्यूज के रिप्लाई देना भी बेहद जरूरी है,
इससे होता यह है कि आपकी इंगेजम्नेट बढ़ती चली जाती है और आपके पास मौका होता है, आपकी
प्रोफाइल को रैंक करवाने का।

Google Business Profile se Paise kaise kamaye

गूगल बिज़नेस प्रोफाइल से पैसे कमाने के कई तरीके है, जो निम्लिखित है,

● गूगल बिज़नेस प्रोफाइल बना कर

अगर आपको गूगल बिज़नेस प्रोफाइल बनना आता है तो आप अपने एरिया में मौजुद दुकानों की बिजनेस
प्रोफाइल बना कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, साथ ही साथ समय समय पर कुछ अपडेट करके
एक ही व्यक्ति से कई बार पैसे कमा सकते है।

● गूगल बिज़नेस प्रोफाइल रैंक करवाके

जब आपकी बिज़नेस प्रोफाइल रैंक करती हैं तो आपके पास ज्यादा मौके होते है कि आपके दुकान पर
ज्यादा नए कस्टमर आए क्योंकि जब भी वो अपने एरिया में पास में किसी भी प्रकार की दुकान देखते है तो
सबसे पहले आपकी ही दुकान उन्हे दिखाई देती है, इस तरह आपके पास मौका होता है कि आप ज्यादा पैसा
कमा सके।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार अपना गूगल बिजनेस प्रोफाइल बना सकते
है साथ ही साथ आप उसकी सहायता से किस प्रकार पैसे भी प्राप्त कर सकते है। अगर उसके बावजूद
आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी हर रोज टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

F.A.Q.

1. क्या गूगल बिज़नेस प्रोफाइल बनाने में पैसे लगते हैं?
जी नहीं, गूगल बिज़नेस प्रोफाइल बनाने में किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगता है।

2. आप अपना गूगल बिज़नेस प्रोफाइल बनाने में किस गूगल ऐप के द्वारा मैनेज करते हो?
हम लोग अपना गूगल बिज़नेस प्रोफाइल गूगल मैप के द्वारा मैनेज करते हैं।

3. गूगल बिज़नेस प्रोफाइल की सेवा कब शुरू की गई?
गूगल बिज़नेस प्रोफाइल की सेवा गूगल मैप सर्विस शुरू होने के बाद की गई।

4. गूगल पर अपनी बिजनेस प्रोफाइल बनाए और पैसे कमाए

यह भी पढ़ें:- WhatsApp se Paise kaise kamaye, व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए, जानिए सही तरीका

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button