ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsत्योहारबधाई एवं शुभकामनाएं

दीपावली पर शायरी हिंदी में – Diwali Special Shayri

दीपावली पर शायरी हिंदी में – Diwali Special Shayri

SearchDuniya.com

Diwali Special Shayri | Wishes Yoj Happy Diwali 2020 | Deepawali  Shayri In Hindi | दीपावली पर बधाई शायरी |

दिवाली शुभकामनाएँ | Latest Deepawali Shayari Quotes Wishes | Hindi Shyari Deepawali

दीपावली पर शायरी हिंदी में – Diwali Special Shayri

दीपावली के त्यौहार को पुरे देश में बहुत ही हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल दीपावली का त्यौहार 14 नवंबर 2020 शनिवार को है। दीपावली का यह पावन त्यौहार धनतेरस से शुरू होता है और भाईदूज तक चलता है। SearchDuniya टीम की और से आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ मुबारक। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आये है दीपावली विश करने के लिए प्रेरणादायक शुभ संदेश और बधाई श्यारियाँ जिन्हे आप अपने रिश्तेदारो व परिचितों को भेजकर दीपावली के इस शुभ त्यौहार की बधाई दे सकते है।

 

दीवाली शायरी इन हिंदी – Diwali Par Best Shayri In Hindi

आप सभी देशवासियो को हमारी और से दीवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आइये अब यहाँ पर पढ़ते है दिवाली विश करने के लिए शायरी।

दिवाली आई; खुशिया लाई; बिछडा था जिनका साथ बचपन में; फूलजदियाँ उनकी याद लाये, क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये,, Happy Deepawali

 

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी, ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का शुभ त्योहार,, Happy Deepawali

 

एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप…… मुस्कुराते रहे दिल-ओ-जान सें,, शुभ दीपावली

 

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ,, हैप्पी दीवाली दिल से

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से सलाम भेजा है,, Happy Deepawali Shayari

 

दिवाली शुभ शायरी

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ मुबारिक हो शुभ दीपावली,, हैप्पी दीवाली शायरी

 

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और दौलत की बरसात करें यह दिवाली,, मुबारक हो आपको यह दीवाली

 

दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे,, Diwali Special Shayri

 

मुस्कुराते हंसते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना,, दीवाली शुभ संदेश

 

Happy Diwali Shyari In Hindi – दीपावली पर शायरी

दिवाली पुरे देश में मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। दीपावली के त्यौहार को सभी मिलजुलकर बड़े धूम धाम से मानते है। और अपने घरो से बाहर निकलकर मिढ़ाइयाँ बाटते है। और सभी गम और बुराइयों को भूलकर एक नए जीवन की शुरुआत करते है।

अब हम आपके लिए दीवाली स्पेशल शायरी प्रस्तुत कर रहे है जिन्हे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा।

 

दीपावली शायरी और फोटो ( Diwali Shubh Sandesh )

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आए,
यह दीपावली खुशियों की सौगात ले आए,, Happy Deepawali

 

हैप्पी दिवाली शायरी

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो,
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,,

 

दिवाली बेस्ट शायरी

कह दो अँधेरों से कहीं और घर बना लें अपना,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया,,

 

Happy Diwali Mortivational Suvichar In Hindi

आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को शहीदों को भी याद करें,
जो दिन रात हमारे चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे,,

 

Deepawali Mubarak Ho Shayri

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
जीवन में आए खुशियाँ अपार,
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें स्वीकार,, शुभ दिवाली

 

Wishes You Happy Diwali

फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है,, दिवाली मुबारक हो

 

दीपावली पर शुभ शायरी

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए,, मुबारक हो दीपो का त्यौहार

 

Happy Deepawali Shayri

होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ये दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो, Happy Deepawali Shayri

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button