Diwali Badhai Sandesh – दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

Diwali Badhai Sandesh – दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश – Diwali Wish in Hindi
दीपावली बेस्ट हिन्दी शायरी
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने चांदी से भर
जाये आपका घर बार जीवन में आये खुशियाँ
अपार,शुभकामना हमारी करे स्वीकार
शुभ दिवाली शायरी
चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,ये दिवाली
को एक अलग अंदाज से मनाओ
हैप्पी दिवाली हिन्दी शायरी
दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
Shubh Diwali Shayari
दीपावली का शुभ त्योहार,लाए आपके घर
में सुख शांति,और खुशियों से झोली भर जाए,
दीपावली की शुभकामनाएं।
पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
मुबारक हो आपको.दीवाली मुबारक हो
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं
Happy Diwali Hindi Shayari
मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,सबको
गले लगाना, सबको गले लगाना
Best Diwali Hindi Shayari
एक दिया गणेश जी के नाम का,एक दिया
लक्ष्मी जी के नाम का,एक दिया मेरी इस
शुभकामना का सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।
दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,घर पर सदा लक्ष्मी
मां का आगमन रहे
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
दीपावली बेस्ट हिन्दी शायरी
आज दिवाली मनाने से पहले उन वीरों को
शहीदों को भी याद करें,जो दिन रात हमारे
चैन सुख के लिए सीमा पर मर मीट रहे हैं.
हैप्पी दिवाली शायरी
इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
Wish You Very Very Happy Diwali
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
रोशनी के इस त्यौहार पर आपकी
हर एक ख्वाहिश मंजूर हो दुआ है
रब से आपके घर मे सुख समृद्धि और
खुशियो की बहार,शुभ दीपावली.
Diwali Wish in Hindi
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार
को,दीवाली की बधाई।
Diwali Badhai Sandesh
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार