दिवाली पर आज के सुविचार – Diwali Par Aaj Ke Suvichar
Diwali Par Suvichar, दिवाली की शुभकामनाएं सुविचार

दिवाली पर आज के सुविचार – Diwali Par Aaj Ke Suvichar
शुभ दीपावली सुविचार
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की शुभकामनाएं सुविचार
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे
हैप्पी दिवाली
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
बेस्ट दिवाली सुविचार
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!
Diwali Suvichar Hindi 2023
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
Happy Diwali Suvichar
दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे.
Shubh Diwali Hindi Suvichar
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप
चाँद की तरह जगमगाते रहे.
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आये
गंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मन
अम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तन
इस नगर में तेरी ज्योति चमचमाए
तू जगमगाये तेरा दीप जगमगाये.
दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार.
Happy Diwali Suvichar 2023
दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार!
Diwali Par Aaj Ke Suvichar
हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली पर आज के बेस्ट सुविचार
कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
दिवाली पर आज के सुविचार
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |