ताजा अपडेट के लिए WhatsApp Group जॉइन करें- Click Here
बधाई एवं शुभकामनाएंशायरी

दिवाली पर शुभ विशेस शायरी – Diwali Par Shubh Vishes Shayari

दिवाली पर शुभ विशेस शायरी

दिवाली पर शुभ विशेस शायरी – Diwali Par Shubh Vishes Shayari


दीपावली हिन्दी शायरी 2022

Diwali Hindi Shayari 2022

 दीपावली का शुभ त्यौहार,

लाए आपके घर में सुख शांति,

और खुशियों से झोली भर जाए,

दीपावली की शुभकामनाएं



दिवाली बेस्ट शायरी 

Diwali Best Shayari

आई आई दिवाली आई,

साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,

धूम मचाओ मौज मनाओ,

आप सभी को दिवाली की बधाई.

शुभ दीवाली



शुभ दिवाली हिन्दी शायरी 2022

Shubh Diwali Hindi Shayari 2022

कोई टूटे तो उसे सजना सीखो

कोई रूठे तो उसे मानना सीखो

रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो



दिवाली पर शुभकामना संदेश

Diwali Greeting Messages

मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,

इस रौशनी की लड़ी तुम हो

मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,

ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो



दीपावली के त्यौहार पर मित्रों को शुभकामना संदेश लिखिए

जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला

लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,

हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई

ऐसा आया त्यौहार है कि हर कोई बना हुआ मतवाला



दिवाली पर शुभकामना संदेश

दीप जलते और जगमगाते रहें,

हम आपको और आप हमको याद आते रहें,

जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,

आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें



Diwali Wishes Shayari

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,

दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार



हैप्पी दिवाली शायरी 2022

इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,

जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,

मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह

सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे



विशेस दीपावली शायरी

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे

गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे

सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये

ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये



Diwali wishes Shayari in Hindi 2022

देख तुम्हारी आँखों में,

हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,

बस सिमट के तुम्हारी बाहों में

दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है



Diwali Wishes in Hindi 2022

तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,

तुम्हारे बिना हर रात है काली,

तुम बिन ये दिल उदास रहता है.

तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली



दिवाली पर शुभ विशेस शायरी

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये दिवाली,

हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है



Diwali Par Shubh Vishes Shayari

फूल की शुरुआत कली से होती है..

जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..

अपनों की शुरुआत आपसे होती है


दिवाली पर शुभ विशेस शायरी

याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,

कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,

हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,

आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना



Diwali Par Shubh Vishes Shayari

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,

बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,

ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।

दीपावली की बहुत-बहुत बधाई



रोजाना बेस्ट शायरियाँ पढ़ने के लिए क्लिक करें

ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए WhatsApp Group Join करें - Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button