Education
DSSSB Recruitment 2021: डीएसएसएसबी ने 7000 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, जल्दी करे आवेदन

DSSSB Recruitment 2021: डीएसएसएसबी ने 7000 से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, जल्दी करे आवेदन
SearchDuniya.Com |
DSSSB Recruitment 2021
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और सहायक शिक्षक सहित विभन्न पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है । ऐसे में जिन अभ्यर्थी से अभी तक आवेदन नहीं किया है वे डीएसएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के जरिए 24 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7236 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह अधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें ।
जाने किन पदो पर होंगी भर्तियाँ
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) | 6358 |
प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक | 554 |
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC) | 278 |
काउंसलर | 50 |
हेड क्लर्क | 12 |
पटवारी | 10 पद |
शैक्षणिक योग्यता
- टीजीटी – टीजीटी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नानत की डिग्री होनी चाहिए । साथ ही डिप्लोमा इन टीचिंग एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए और सीटीईटी पास होना अनिवार्य है ।
- प्राइमरी में सहायक शिक्षक – 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए । साथ ही अभ्यर्थी को सीटीईटी पास होना अनिवार्य है ।
- नर्सरी में सहायक शिक्षक – 12वीं पास होने के साथ एनटीटी ट्रेनिंग/बीएड की डिग्री होनी चाहिए ।
- जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC) – 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द औॅर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्किल ।
- काउंसलर – अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए ।
- हेड क्लर्क – बैचलर की डिग्री के साथ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी ।
- पटवारी – किसी स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री ।
आवेदन शुल्क ( फॉर्म फीस )
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है । वहीं महिला, एससी, एसटी और पीडब्लूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है ।
सैलरी कितनी है जाने पदो के अनुसार
टीजीटी | 9300-34800+ग्रेड पे 4600/- |
प्राइमरी/नर्सरी में सहायक शिक्षक | 9300-34800+ग्रेड पे 4200 |
जूनियर सेक्रेट्रियाट असिस्टेंट (LDC) | 5200-20200+ग्रेड पे 1900 |
काउंसलर | 9300-34800+ग्रेड पे 4200 |
हेड क्लर्क | 9300-34800+ग्रेड पे 4600/- |
पटवारी | 5200-20200+ग्रेड पे 2000/- |
Important Date
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 25 मई 2021 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 24 जून 2021 |
अधिकारिक वेबसाइट | dsssb.delhi.gov.in |