ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Education
Trending

जोशीमठ के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

जोशीमठ के विद्यार्थियों पर खतरा

उत्तराखंड के चमोली जिले का जोशीमठ शहर इन दिनों भू-धंसाव के कारण कई आपदाओं से गुजर रहा है। लोगों को अपना घर बार छोड़कर किसी अन्य स्थल पर विस्थापित होना पड़ रहा है। यहां की भूमि में लगातार दरारे आए जा रही हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही। महिमा के स्कूल और कॉलेज लंबे समय से बंद बंद है। वही बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने बैठक का आयोजन किया।

धनसिंह रावत ने किया जोशीमठ का दौरा

कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत जोशीमठ कि प्रभावित क्षेत्रों के दौरे से जब वापस लौटे उनकी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में तमाम मुद्दों पर बात हुई जिसमें शिक्षा एक मुख्य बिंदु था, इसमें फैसला लिया गया कि जोशीमठ के राहत कैंपों में रहने वाले अथवा विस्थापित हो चुके विद्यार्थी जो बोर्ड की परीक्षाएं देंगे,उनको एग्जाम सेंटर चुनने की आजादी दी जाएगी। प्रधानमंत्री द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ प्रदेश भर के स्कूलों में आयोजित किया जाएगा अथवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ टीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह प्रतियोगिता 20 जनवरी से 23 जनवरी के बीच प्रदेशभर के विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत विजेताओं को प्रमाण पत्र भेजा जाएगा जो उस क्षेत्र के सांसद विधायक अथवा मुखिया की अध्यक्षता में होगा।

विद्यार्थियों पर खतरा

धन सिंह रावत ने बताया जोशीमठ में प्रभावित इलाकों के विद्यार्थी अधिकतर छात्र एवं छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड अथवा सीबीएसई बोर्ड से परीक्षाएं देंगे। इसको ध्यान रखते हुए अधिकारियों ने एग्जाम सेंटर का विकल्प दिया है । विद्यार्थी अपने सुविधा अनुसार एग्जाम सेंटर का चयन कर सकते हैं। जिला प्रशासन एवं शिक्षा अधिकारी जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं की सूची तैयार करेंगे।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की जानकारी

आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी जो 6 अप्रैल तक चलेंगी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी तथा दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगे। 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 से 28 फरवरी तक आयोजित कराए जाएंगे।

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button