ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Entertainment NewsNews

England vs India, 4th Test Day 4: भारत की बढ़त 250 के पार, देखें पूरी रिपोर्ट

England vs India, 4th Test Day 4: भारत की बढ़त 250 के पार, देखें पूरी रिपोर्ट

SearchDuniya.Com

England vs India, 4th Test Day 4

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। आज टेस्ट का चौथा दिन है। भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 350 से ज्यादा रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की जोड़ी इस समय क्रीज पर है। कप्तान विराट कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में फिर नाकाम रहे और 44 रन बनाकर मोईन अली का शिकार बने।

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच का पूरा विवरण देखें

6:30 PM: 122 ओवर के बाद भारत का दूसरी पारी में स्कोर 348 रन है। पंत 25 और शार्दुल ठाकुर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

6:12 PM: चौथे दिन के खेल का लंच ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो गया है। भारत का स्कोर 329/6 है। शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत से भारत को काफी उम्मीदें हैं।

5:33 PM: चौथे दिन के खेल का लंच ब्रेक हो गया है। भारत का स्कोर 329/6

5:17 PM: 114 ओवर का खेल हो चुका है और भारत का स्कोर है 314/6, शार्दुल ठाकुर 1 और ऋषभ पंत 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंत को आज जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करनी होगी वहीं शार्दुल से भारतीय फैन्स एकबार फिर धमाकेदार इनिंग की उम्मीद करेंगे।

5:05 PM: 110.6 ओवर में मोईन अली की गेंद पर विराट कोहली ने थमाया क्रेग ओवरटन को कैच। कोहली 44 रन बनाकर लौटे पवेलियन। मोईन को गेंद थमाने का जो रूट का फैसला एकदम सही साबित हुआ।

4:54 PM: 108.2 ओवर में क्रेग ओवरटन की गेंद पर पंत ने लिया एक रन और इसके साथ ही भारत के 300 रन भी पूरे हो गए हैं। 109 ओवर के बाद भारत का स्कोर है 304/5, कप्तान विराट कोहला 44 और पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

4:51 PM: 108 ओवर के बाद भारत का स्कोर है 299/5, ऋषभ पंत 3 और कप्तान विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली को आज इस अच्छी शुरुआत को शतक में तब्दील करना होगा। वहीं, इंग्लैंड के नजरिए से विराट का विकेट इस समय सबसे अहम है।

4:40 PM: 105 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर है 298/5, ऋषभ पंत 2 और कप्तान विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंत से आज टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

4:30 PM: 103.4 ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर अजिंक्य रहाणे हुए एलबीडब्ल्यू आउट। रहाणे का फ्लॉप शो जारी रहा और वह अपना खाता तक नहीं खोल सके।

4:27 PM: 103 ओवर का खेल हो चुका है और भारत का स्कोर है 296/4, अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले और कप्तान विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। रहाणे के पास अपनी फॉर्म को हासिल करना का यह शानदार मौका है।

4:19 PM: 101.2 ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रविंद्र जडेजा हुए एलबीडब्ल्यू आउट। जडेजा 17 रन बनाकर हुए आउट। जडेजा ने डीआरएस का इस्तेमाल भी किया, लेकिन वह विकेट के सामने पाए गए।

4:09 PM: 100 ओवर खेल लिए हैं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में और टीम का स्कोर है 291/3, विराट कोहली 36 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है।

4:00 PM: 98 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने 3 विकेट खोकर 280 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 29 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जडेजा 12 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

3:52 PM: 96 ओवर का खेल हो चुका है और भारत का स्कोर है 278/3, कप्तान विराट कोहली 27 और रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच में अबतक चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

3:40 PM: भारत ने दूसरी पारी में 94 ओवर खेल लिए हैं और टीम का स्कोर है 275/3, रविंद्र जडेजा 10 और कप्तान विराट कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 176 रनों की हो चुकी है।

3:32 PM: चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है और कप्तान विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। दोनों ही टीमों के लिहाज से पहला सेशन काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

3:30 PM: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कल शाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके साथ बॉलिंग, फील्डिंग कोच और फिजियो नितिन पटेल को आइसोलेट किया गया है।

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button