Funny Jokes: पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी की जगह लगा दिया मम्मी को फोन, पढ़ें मजेदार जोक्स

Funny Jokes: पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी की जगह लगा दिया मम्मी को फोन, पढ़ें मजेदार जोक्स
SearchDuniya.Com |
Funny Jokes In Hindi
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Funny Jokes – मजेदार जोक्स पड़े हिंदी में
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
पप्पू- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
पप्पू-अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया…
लड़की-तेरे पापा का नाम बंसीलाल ही है न
पप्पू- चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम रामलाल है ?
पप्पू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है , मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
।
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
पप्पू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे…
Funny Jokes – मरीज को हुआ नर्स से प्यार पड़े हिंदी जोक्स
एक आदमी 2 महीने से अस्पताल में था, जब उसे डिस्चार्ज किया जाने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है…
उसने सोचा दिल की बात कह देनी चाहिए….
उसने जैसे ही नर्स को देखा तो बोला- आई लव यू नर्स…तुमने मेरा दिल चुरा लिया है…
नर्स- चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है…
आदमी बेहोश….अब दोबारा अस्पताल में भर्ती हैं…
Funny Jokes: पत्नी ने बताई पति को मन की बात
पति रेडियो पर बड़े ध्यान से कुछ सुन रहा था
पत्नी- क्या सुन रहे हो?
पति- मन की बात…
पत्नी- मेरी तो कभी नहीं सुनते…
मेरे मन की बात भी सुन लिया करो
पति- तुम जो कहती हो, उसे मन की बात नहीं,
मन की भड़ास कहते है..