गर्भवस्था सहायता योजना से 6000 रुपए का लाभ कैसे ले | गर्भवस्था सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन | मात्रत्व वंदना योजना
SearchDuniya.Com |
गर्भवस्था सहायता योजना क्या है – What Is Pregnancy Assistance Scheme
इस योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जनवरी 2017 को की गई थी।
इस योजना के तहत पहली बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओ को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रधान की जाती है। इस योजना को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2020 के नाम से भी जाना जाता है । गर्भवती महिला सहायता योजना क्या है, गर्भवती महिला योजना के द्वारा 6000 रुपए का लाभ कैसे ले, मात्रत्व वंदना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे आदि की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पूरी पढे ।
गर्भवती महिला योजना के तहत कैसे ले 6000 की आर्थिक सहायता – How To Get 6000 Financial Assistance Under Pregnant Women Scheme
यदि आप मात्रत्व वंदना योजना/गर्भवती महिला सहायता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस प्रक्रिया से गुजरना होगा
गर्भवती महिला 6000 रूपये का लाभ हमारे देश की सभी गर्भवती महिलाओ को मिल रहा है,
जो भी महिलाये इस योजना में आवेदन करना चाहती है
वे उन्हें आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र जाकर तीन आवेदन फॉर्म भरने होंगे प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2020 में आवेदन करने के लिए
गर्भवती महिलाओ को आंगनवाड़ी या निकट स्वास्थय केंद्र में जाकर पंजीकरण फॉर्म भरकर जमा कराना होगा।
गर्भवस्था सहायता योजना के लिए जरूरी कागजात – Documents Required For Pregnancy Assistance Scheme
आप गर्भवस्था सहायता योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास ये सभी कागजात होने चाहिए ।
इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को पात्र माना जायेगा जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है ओर इस योजना मे आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।
योजना के लिए आवश्यक कागजात या दस्तावेज़
राशन कार्ड
माता – पिता दोनों का पहचान पत्र
बैंक खाते की पासबुक
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास ऊपर दिए गए कागजातो का होना जरूरी है।
मातृत्व वंदना योजना/गर्भावस्था सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे करे – How To Apply For Maternity Vandana Scheme / Pregnancy Support Scheme
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ लेने के आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है
गर्भवती महिलाओ को इस योजना में आवेदन के लिए तीन फॉर्म (पहला फॉर्म ,दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म) भरने होंगे
सर्वप्रथम गर्भवती महिलाए आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण के लिए पहला फॉर्म लेकर और उसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरकर जमा करवाये । इसके बाद आपको आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित समय समय पर दूसरा फॉर्म ,तीसरा फॉर्म भरकर वही जमा करवाना होगा तीनो फॉर्म भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र वाले आपको एक स्लिप देंगे
matritva vandana yojana form, pradhan mantri matritva vandana yojana, pradhan mantri matritva vandana yojana online registration,