
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला जल्द मिलेगी नियुक्ति
कनिष्ठ सहायक भर्ती में चयन से वंचितो के लिए 603 अतिरिक्त पद सृजित होंगे
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला जल्द मिलेगी नियुक्ति
कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा – 2018 में चयन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए 603 अतिरिक्त पदों का सृजन होगा | सीएम अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है | बीते दिनों कार्मिक विभाग की एक बैठक में सीएम ने संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने चयन से वंचित पात्र विद्यार्थियों को चयनित करने के निर्देश दिए थे | इसी क्रम में यह मंजूरी दी गई है इसमें सामान्य वर्ग के 345, ओबीसी की 223 तथा एसटीके 35 पद शामिल है |इस भर्ती को संशोधित अर्थना में विद्यापति पदों में से सामान्य , ओबीसी व एसटी वर्गों के पदों की कमी कर दी गई थी |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके अनुसार नतीजे जारी कर आवेदन पत्रों का सत्यापन भी करा लिया था |
अब तक 11,410 नियुक्तियां हो चुकी
अब तक गैर अनुसूचित क्षेत्र के 10,763 रिक्त पदों के विरुद्ध 10,688, अनुसूचित क्षेत्र के 1278 रिक्त पदों
के विरुद्ध 722 यानी कुल 11,410 अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है |
सहूलियत : उचित मूल्य की दुकान आउटन के लिए कंप्यूटर योगिता में भी छूट दी गई
सीएम अशोक गहलोत ने उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में आरकेसीएल अथवा समकक्ष सरकारी संस्थान का 3 महीने का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण होने की शर्त में भी छूट देने को मंजूरी दे दी है |
अब पाइये शिक्षा से जुडी सभी जानकारी SearchDuniya वेबसाइट पर सबसे पहले हिंदी में और रहिये सर्चदुनिया के साथ अपडेट।
यदि आप इस वेबसाइट पर कुछ सर्च करना चाहते है तो ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स के द्वारा सर्च कर सकते है