General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न

General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न
Q : 1 किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
उतर – अरुणाचल प्रदेश
Q: 2 ‘कम्प्यूटर साक्षरता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 13 सितम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – 2 दिसम्बर
Q: 3 कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?
(A) दस
(B) पाँच
(C) तीन
(D) पच्चीस
उतर – दस
Q : 4 ‘केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 21 फरवरी
उतर – 14 फरवरी
Q: 5 काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
(A) उड़ीसा में
(B) महाराष्ट्र में
(C) असम में
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – असम में
Q: 6 ‘हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 फरवरी
(C) 14 सितम्बर
(D) 18 दिसम्बर
उतर – 14 सितम्बर
Q: 7 ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास
उतर – डेयरी विकास
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 8 ‘शिक्षक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16 मार्च
(B) 9 अगस्त
(C) 5 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – 5 सितम्बर
Q: 9 धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?
(A) सख्त मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
उतर – दोमट मिट्टी
Q: 10 ‘किसान दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 28 फरवरी
(C) 14 मार्च
(D) 5 अगस्त
उतर – 23 दिसम्बर
Q: 11 कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?
(A) नागपुर
(B) रायपुर
(C) भोपाल
(D) लखनऊ
उतर – भोपाल
Q: 12 ‘चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जुलाई
(D) 1 जून
उतर – 1 जुलाई
Q: 13 भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर
उतर – डॉ. वर्गीस कुरियन
Q: 14 ‘नौसेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 16 सितम्बर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
उतर – 4 दिसम्बर
Q: 15 राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?
(A) सौर ऊर्जा से
(B) सिंचाई से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) जल विद्युत से
उतर – जल विद्युत से
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 16 ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 जून
(B) 14 जुलाई
(C) 2 अक्टूबर
(D) 19 नवम्बर
उतर – 19 नवम्बर
Q: 17 पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर
उतर – 4 जुलाई
Q: 18 ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 11 फरवरी
(C) 11 अप्रैल
(D) 11 जुलाई
उतर – 11 मई
Q: 19 भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – मुण्डक उपनिषद्
Q: 20 ‘सेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 26 फरवरी
(D) 15 जनवरी
उतर – 15 जनवरी
Q: 21 गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उतर – ऋग्वेद
Q: 22 ‘राष्ट्रीय विधि दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अक्टूबर
(B) 26 नवम्बर
(C) 26 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – 26 नवम्बर
Q: 23 हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) पर्शियन
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) पाली
उतर – देवनागरी
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 24 ‘मलेरिया दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 25 अगस्त
(D) 17 सितम्बर
उतर – 25 अगस्त
Q: 25 ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया ?
(A) जेम्स प्रिन्सेप
(B) जॉन मार्शल
(C) जॉन एक फ्लीट
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – जेम्स प्रिन्सेप
Q: 26 ‘शहीद दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 15 मार्च
(D) 22 अगस्त
उतर – 30 जनवरी
Q: 27 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च
उतर – 28 फरवरी
Q: 28 ‘संचयिका दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अगस्त
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
उतर – 15 सितम्बर
Q: 29 ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 मार्च
(B) 29 अगस्त
(C) 20 सितम्बर
(D) 2 दिसम्बर
उतर – 29 अगस्त
Q: 30 ‘सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 21 अगस्त
(D) 20 मार्च
उतर – 20 मार्च
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें