General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न

General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न
Q: 1 भारतीय खनन विद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) जमशेदपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – धनबाद
Q: 2 फोर्ट विलियम कॉलेज कहाँ है ?
(A) आगरा
(B) नई दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
उतर – कोलकाता
Q: 3 निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है ?
(A) राजस्थान
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उतर – जम्मू-कश्मीर
Q: 4 दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी ?
(A) शोभना जगदीश
(B) अविनाश कौर सरीन
(C) प्रतिमा पुरी
(D) सलमा सुल्तान
उतर – प्रतिमा पुरी
Gk Question Answer
Q: 5 विश्वभारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) राजा राममोहन राय
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – रवीन्द्रनाथ टैगोर
Q: 6 शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया ?
(A) 1911 में
(B) 1917 में
(C) 1920 में
(D) 1922 में
उतर – 1917 में
Q: 7 दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया ?
(A) 1980 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1975 ई.
(D) 1981 ई.
उतर – 1972 ई.
Q: 8 सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) चीन
उतर – भारत
Q: 9 मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है ?
(A) उर्दू
(B) अरबी
(C) तुर्की
(D) फारसी
उतर – उर्दू
Q: 10 मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) इंग्लैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – इंग्लैंड
Q: 11 इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 1982 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 1987 ई.
(D) 1989 ई.
उतर – 1985 ई.
Gk Question Answer
Q: 12 यदि पोस्टल इंडेक्स नम्बर ६ से शुरू हो, तो वह डाकघर संभवतः किस राज्य में स्थित होगा ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – केरल
Q: 13 मुम्बई महानगर का STD कोड क्या है ?
(A) 011
(B) 022
(C) 033
(D) 044
उतर – 022
Q: 14 इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) इलाहाबाद
(D) कोलकाता
उतर – नई दिल्ली
Q: 15 केन्द्रीय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा संस्थान कहाँ है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) नई दिल्ली
उतर – हैदराबाद
Q: 16 भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पंतनगर
(B) देहरादून
(C) लखनऊ
(D) इज्जतनगर
उतर – इज्जतनगर
Q: 17 भारत की किस भाषा को ‘ इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है ?
(A) तमिल
(B) मलयालम
(C) तेलुगू
(D) बांग्ला
उतर – तेलुगू
Q: 18 निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
(A) दादू
(B) तुलसीदास
(C) रामानंद
(D) कबीर
उतर – रामानंद
Gk Question Answer
Q: 19 भारत में मनीऑर्डर प्रणाली का प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1880 ई.
(B) 1882 ई.
(C) 1884 ई.
(D) 1907 ई.
उतर – 1880 ई.
Q: 20 देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
(A) नगालैंड
(B) सिक्किम
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
उतर – नगालैंड
Q: 21 निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है ?
(A) म्यानमार
(B) मौरीशस
(C) सिंगापुर
(D) इण्डोनेशिया
उतर – सिंगापुर
Q: 22 आमिर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) ब्रज भाषा
(D) खड़ी बोली
उतर – खड़ी बोली
Q: 23 त्रिपुरा की राजभाषा है ?
(A) हिन्दी
(B) बांग्ला
(C) मलयालम
(D) नागा
उतर – बांग्ला
Q: 24 भारत में डाक टिकट कब जारी किया गया ?
(A) 1859 ई.
(B) 1854 ई.
(C) 1882 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – 1854 ई.
Q: 25 इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है ?
(A) भोपाल
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) बस्तर
उतर – भोपाल
Gk Question Answer
Q: 26 भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) नई दिल्ली
(C) चण्डीगढ़
(D) देहरादून
उतर – देहरादून
Q: 27 राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) ये सभी
उतर – जस्ता
Q: 28 धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है ?
(A) ग्रीक
(B) पालि
(C) तेलुगू
(D) तमिल
उतर – तमिल
Q: 29 विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है ?
(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) अधिकारवादी सरकार
(D) राष्ट्रपति सरकार
उतर – संसदीय सरकार
Q: 30 ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रंथ किसका अनुवाद है ?
(A) पंचतंत्र
(B) सूरसागर
(C) रामायण
(D) महाभारत
उतर – पंचतंत्र
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें