General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न

General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न
Q: 1 एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ?
(A) इण्डियन एयरलाइन्स
(B) सहारा एयरवेज
(C) जेट एयरवेज
(D) एयर इण्डिया
उतर – इण्डियन एयरलाइन्स
Q: 2 निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?
(A) कोच्चि
(B) गुवाहाटी
(C) मोपा
(D) हैदराबाद
उतर – कोच्चि
Q: 3 पश्चिम बंगाल में फर्शों पर चित्रकारी का कौन-सा रूप प्रसिद्ध है ?
(A) आइपना
(B) कोल्लभ
(C) रंगोली
(D) अल्पना
उतर – अल्पना
Q: 4 प्रसिद्ध मीनाकारी थेवा कला का संबंध है ?
(A) बीकानेर से
(B) प्रतापगढ़ से
(C) बाँसवाड़ा से
(D) जयपुर से
उतर – प्रतापगढ़ से
Q: 5 भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है ?
(A) सहारा एयर
(B) इण्डियन एयरलाइन्स
(C) एयर इण्डिया
(D) एलायंस एयर
उतर – एयर इण्डिया
Gk Question Answer
Q: 6 ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) शेरशाह
उतर – शेरशाह
Q: 7 निम्नलिखित में से कौन-से एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत का गायक/गायिका है ?
(A) गीता चंद्रन
(B) स्वप्न सुंदरी
(C) गगूबाई हंगला
(D) लीला सैम्बन
उतर – गगूबाई हंगला
Q: 8 जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ?
(A) मूर्तिकला
(B) नाट्यकला
(C) चित्रकला
(D) संगीत
उतर – चित्रकला
Q: 9 स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है ?
(A) सड़क परिवहन
(B) वायु परिवहन
(C) जल परिवहन
(D) रेल परिवहन
उतर – सड़क परिवहन
Q: 10 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
उतर – 6
Q: 11 भातखण्डे संगीत महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) चण्डीगढ़
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) अहमदाबाद
उतर – लखनऊ
Gk Question Answer
Q: 12 अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से संबंधित है ?
(A) सितार
(B) सरोद
(C) शहनाई
(D) तबला
उतर – सितार
Q: 13 निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है ?
(A) कोयला
(B) बायो गैस
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोलियम
उतर – बायो गैस
Q: 14 निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) खनिज तेल
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) कोयला
उतर – भूतापीय ऊर्जा
Q: 15 बेगम अख्तर का नाम किससे सम्बद्ध है ?
(A) शास्त्रीय वादन संगीत
(B) सूफी गजल
(C) शास्त्रीय गजल व ठुमरी
(D) शास्त्रीय नृत्य
उतर – शास्त्रीय गजल व ठुमरी
Q: 16 निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में सुविख्यात है ?
(A) शोभना नारायण
(B) पंडित युवराज
(C) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
Q: 17 निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?
(A) जलीय ऊर्जा
(B) तापीय ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
उतर – सौर ऊर्जा
Gk Question Answer
Q: 18 मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है ?
(A) 50
(B) 65
(C) 70
(D) 85
उतर – 70
Q: 19 हिंदुस्तानी संगीत का सर्वाधिक प्राचीन घराना है ?
(A) ग्वालियर घराना
(B) लखनऊ घराना
(C) जयपुर घराना
(D) आगरा घराना
उतर – ग्वालियर घराना
Q: 20 हिन्दुस्तानी संगीत का घराना नहीं है ?
(A) किराना घराना
(B) ग्वालियर घराना
(C) लखनऊ घराना
(D) आगरा घराना
उतर – लखनऊ घराना
Q: 21 पूर्व – पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं ?
(A) ग्वालियर
(B) सागर
(C) भोपाल
(D) झांसी
उतर – झांसी
Q: 22 निम्नलिखित किस बाघ संरक्षण स्थल से हाल ही में बाघों का गुप्त रूप से अदृश्य होने की खबर है ?
(A) रणथम्भौर
(B) भरतपुर
(C) सरिस्का
(D) सिमलीपाल
उतर – सरिस्का
Q: 23 ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना है ?
(A) मेवाती घराना
(B) जयपुर घराना
(C) किराना घराना
(D) ग्वालियर घराना
उतर – ग्वालियर घराना
Q: 24 पण्डित भीम सेन जोशी हैं ?
(A) बांसुरी वादक
(B) हिंदुस्तानी गायक
(C) सितार वादक
(D) ओडिसी नर्तक
उतर – हिंदुस्तानी गायक
Q: 25 विश्व का सर्वोच्च पर्वत शिखर एवरेस्ट नेपाल में किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) त्रिकूट
(B) धवलगिरि
(C) गौरीशंकर
(D) सागरनाथ
उतर – त्रिकूट
Q: 26 नेपाल की राजधानी काठमांडू किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(A) कोसी नदी के
(B) गोदावरी नदी के
(C) बागमती नदी के
(D) नारायणी नदी
उतर – बागमती नदी के
Gk Question Answer
Q: 27 ऋतू वर्मा का संबंध है ?
(A) शास्त्रीय गायन से
(B) गजल संगीत से
(C) पंडवाणी शैली से
(D) कर्नाटक संगीत से
उतर – पंडवाणी शैली से
Q: 28 माइकल जैक्सन संबंधित हैं ?
(A) बैले नृत्य से
(B) पियानो वादन से
(C) जॉज गायन से
(D) पॉप संगीत से
उतर – पॉप संगीत से
Q: 29 देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे ?
(A) पण्डवानी
(B) पंथी नृत्य
(C) ढोकरा नृत्य
(D) घनकुल
उतर – पंथी नृत्य
Q: 30 गायक की ध्रुपद शैली का आरम्भ किसने किया ?
(A) अमीर खुसरो
(B) विष्णु दिगंबर पलुस्कर
(C) तानसेन
(D) मानसिंह तोमर
उतर – मानसिंह तोमर
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें