General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न

General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न
Q: 1 सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था ?
(A) कालीबंगा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) हड़प्पा
उतर – लोथल
Q: 2 चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अंतिम समय कंहा बिताया?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) पाटलिपुत्र
(D) श्रवणबेलगोला
उतर – श्रवणबेलगोला
Q: 3 गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?
(A) 300 वर्षों तक
(B) 800 वर्षों तक
(C) 600 वर्षों तक
(D) 100 वर्षों तक
उतर – 300 वर्षों तक
Q: 4 किस गुप्त शासक ने लिच्छवी वंश की राजकुमारी से विवाह किया ?
(A) विक्रमादित्य
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) स्कन्दगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
उतर – चन्द्रगुप्त प्रथम
Q: 5 कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
(A) पूर्व मीमांसा
(B) उत्तर मीमांसा
(C) न्याय दर्शन
(D) सांख्य दर्शन
उतर – सांख्य दर्शन
Q: 6 निम्न में से किसने रूस में लाल सेना का गठन किया था?
(A) लेनिन
(B) त्रतासकी
(C) ट्राटस्कि
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उतर – ट्राटस्कि
Q: 7 आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?
(A) कैंसर के इलाज के रूप में
(B) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
(C) एंटीसेप्टिक के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – एंटीसेप्टिक के रूप में
Q: 8 निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?
(A) खानकाह
(B) पायगाह
(C) इबादतखाना
(D) लीवान
उतर – खानकाह
Q: 9 रुसी क्रांति के दौरान चेका का गठन किसने किया ?
(A) लेनिन
(B) प्लेखानोव
(C) केरेन्सकी
(D) ट्राटस्कि
उतर – लेनिन
Gk Question Answer
Q: 10 वैदिक काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था ?
(A) शिकार
(B) कृषि
(C) व्यापार
(D) शिल्पकर्म
उतर – कृषि
Q: 11 “यश भारती सम्मान” किस भारतीय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तराखंड
उतर – उत्तर प्रदेश
Q: 12 किसने कविता के लिए “खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार” जीता है ?
(A) केकी एन दारूवाला
(B) अरुंधति सुब्रमण्यम
(C) कश्यप स्वामी
(D) रंजीत होसकोटे
उतर – अरुंधति सुब्रमण्यम
Q: 13 निम्न में से किस क्रांति को अक्टूबर की क्रांति कहा जाता है ?
(A) रुसी क्रांति
(B) इंग्लैण्ड की क्रांति
(C) अमेरिकी क्रांति
(D) फ़्रांस की क्रांति
उतर – रुसी क्रांति
Q: 14 रुसी साम्राज्य को राष्ट्रों का कारागार किसने कहा था ?
(A) लेनिन
(B) प्लेखानोव
(C) ट्राटस्कि
(D) मार्क्स
उतर – लेनिन
Q: 15 निम्न अक्षांश यानी अधिक वर्षा और उच्च अक्षांश यानी कम वर्षा. इसके तथ्य के पीछे क्या कारण हो सकता है ?
(A) समुद्र से दूरी
(B) जलधाराएँ
(C) ऊँचाई
(D) वाष्पीकरण
उतर – वाष्पीकरण
Q: 16 सामान्यतः 600 ft. समुद्र की गहराई पर जाने से कितना तापक्रम कम हो जाता है ?
(A) 10°
(B) 100°
(C) 150°
(D) 200°
उतर – 10°
Gk Question Answer
Q: 17 सबसे पुराना वेद है ?
(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उतर – ऋग्वेद
Q: 18 हिन्द भारत की जनता के संदर्भ में `हिन्दू` शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था ?
(A) रोमवासियों ने
(B) यूनानियों ने
(C) चीनियों ने
(D) अरबों ने
उतर – अरबों ने
Q: 19 हाल ही में ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गई है. उस ग्रह का नाम क्या है ?
(A) जुम्ब्स – जी 1
(B) पेंटास्ट्रीम 11-सी
(C) केल्ट 9-बी
(D) सोलर पॉवर – K1
उतर – केल्ट 9-बी
Q: 20 भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?
(A) M60 Patton
(B) Muntra
(C) M60 Patton
(D) Panzer 61
उतर – Muntra
Q: 21 प्रथम विश्व युद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया ?
(A) जर्मनी
(B) हंगरी
(C) आस्ट्रिया
(D) इटली
उतर – जर्मनी
Q: 22 इटली के एकीकरण का पैगम्बर किसे कहा जाता है ?
(A) एमैनुएल
(B) मेजिनी
(C) गैरीबाल्डी
(D) कैवूर
उतर – मेजिनी
Q: 23 यंग इटली नामक संगठन किसने बनाया ?
(A) कैवूर
(B) गिबर्टी
(C) मेजिनी
(D) गैरीबाल्डी
उतर – मेजिनी
Gk Question Answer
Q: 24 SpaceX के संस्थापक कौन है?
(A) मैक्स लेवचिन
(B) एलोन मस्क
(C) ल्यूक नोसेक
(D) पीटर थिएल
उतर – एलोन मस्क
Q: 25 निम्न में से कौन सा राजा प्रायः जनता के सम्पर्क में रहता था?
(A) बिन्दुसार
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
उतर – अशोक
Q: 26 लाल कुर्ती नामक सेना का गठन किसने किया ?
(A) विक्टर एमैनुएल
(B) गैरीबाल्डी
(C) कैवूर
(D) मेजिनी
उतर – कैवूर
Q: 27 निम्नलिखित में से कौन प्रार्थना समाज से सम्बंधित नहीं है?
(A) महादेव गोविन्द रानाडे
(B) ज्योतिबा फूले
(C) एन.जी. चन्दावरकर
(D) आर.जी. भंडारकर
उतर – ज्योतिबा फूले
Q: 28 पाइरोमीटर (Pyrometer) निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
(A) उच्च ताप
(B) घनत्व
(C) आद्रता
(D) वायुमंडलीय दाब
उतर – उच्च ताप
Q: 29 महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?
(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) शुंग
(D) पल्लव
उतर – मौर्य
Q: 30 BRICS सम्मलेन 2017 किस देश में हुआ ?
(A) शियामेन, चीन
(B) मोस्को, रूस
(C) दिल्ली, इंडिया
(D) टोक्यो, जापान
उतर – शियामेन, चीन
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें