General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न

General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न
Q: 1 गुप्त वंश के किस शासक ने हूणों को परास्त किया?
(A) स्कन्दगुप्त
(B) रामगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय
उतर – स्कन्दगुप्त
Q: 2 किसको ” भारत का उद्धारक व स्थानीय स्वशासन का जनक ” कहा जाता है ?
(A) लार्ड हेन्स्टिन
(B) लार्ड पैट्रिक
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लार्ड लिटन
उतर – लार्ड लिटन
Q: 3 किस गुप्त राजा को विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कुमारगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
उतर – चन्द्रगुप्त द्वितीय
Q: 4 महरौली (दिल्ली) के लौह स्तम्भ में किस शासक के विषय में जानकारी मिलती है?
(A) कुमारगुप्त
(B) विक्रमादित्य
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) स्कन्दगुप्त
उतर – विक्रमादित्य
Q: 5 वल्लभाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
(A) अद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) शुद्धाद्वैत
(D) विशिष्टाद्वैत
उतर – शुद्धाद्वैत
Q: 6 चौपाई के चारों चरणों में कितनी मात्राएँ होती है?
(A) तेरह
(B) चौदह
(C) सोलह
(D) सत्रह
उतर – सोलह
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 7 जनपद में जाति-प्रथा किस पर आधारित थी?
(A) धर्म पर
(B) जन्म पर
(C) व्यवसाय पर
(D) आय पर
उतर – जन्म पर
Q: 8 महाजनपद के गाँव का प्रधान क्या कहलाता था?
(A) मुखिया
(B) जिला अधिकारी
(C) ग्राम-प्रमुख
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – ग्राम-प्रमुख
Q: 9 जनपद की जानकारी मिलती है ?
(A) मेहरौली लौह-स्तम्भ से
(B) बौद्ध साहित्य से
(C) अर्थशास्त्र से
(D) मठों से
उतर – बौद्ध साहित्य से
Q: 10 वज्जि महाजनपद क्या था?
(A) व्यापारिक राज्य
(B) गणतंत्रीय
(C) सैनिक राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – गणतंत्रीय
Q: 11 सूर्य के चारों तरफ एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(A) पृथ्वी
(B) मंगल
(C) वृहस्पति
(D) शुक्र
उतर – वृहस्पति
Q: 12 सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?
(A) 5%
(B) 14%
(C) 50%
(D) 20%
उतर – 14%
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 13 भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई. में
(B) 1847 ई. में
(C) 1749 ई. में
(D) 1748 ई. में
उतर – 1847 ई. में
Q: 14 निम्न में किसने “आइने-अकबरी” व “अकबरनामा” नामक पुस्तक लिखी है ?
(A) फैजी ने
(B) हकीम हुमाम ने
(C) अबुल फजल
(D) अब्दुल रहीम
उतर – अबुल फजल
Q: 15 किस मुगल शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया था ?
(A) औरंगजेब
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहां
उतर – शाहजहां
Q: 16 संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(A) क्रिप्स प्रस्ताव
(B) मांउटबेटन योजना
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – कैबिनेट मिशन योजना
Q: 17 दिल्ली किस नदी के किनारे पर बसी हुई है ?
(A) सतलज
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) व्यास
उतर – यमुना
Q: 18 दिल्ली का पहला अखबार कब प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1836 ई.
(B) 1830 ई.
(C) 1827 ई.
(D) 1825 ई.
उतर – 1830 ई.
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 19 शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
(A) भारतीय साहित्य
(B) भारतीय विवाह व्यवस्था
(C) भारतीय अर्थव्यवस्था
(D) भारतीय प्रशासन
उतर – भारतीय विवाह व्यवस्था
Q: 20 अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
(A) 4
(B) 5
(C) 9
(D) 7
उतर – 9
Q: 21 देश में दिल्ली हरियाली में कौन-से स्थान पर है ?
(A) प्रथम
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उतर – चौथा
Q: 22 निमन्लिखित में कौन सी नदी विभ्रंश घाटी से होकर गुजरती है?
(A) ताप्ती
(B) व्यास
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
उतर – गोदावरी
Q: 23 ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
(A) तिलक
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) रमेशचन्द्र गुप्ता
(D) अरविंद घोष
उतर – रमेशचन्द्र गुप्ता
Q: 24 ‘मूर्तिदेवी साहित्य पुरस्कार किसने शुरू किया है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केन्द्रीय सरकार
(B) भारतीय विधा भवन
(C) भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
(D) साहित्य अकादमी
उतर – भारतीय ज्ञानपीठ ट्रस्ट
General Knowledge Gk Question Answer
Q: 25 इकबाल सम्मान मध्य प्रदेश में किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) साम्प्रदायिक सदभावना
(B) रचनात्मक उर्दू लेखन
(C) शौर्य
(D) राष्ट्रीय एकता
उतर – रचनात्मक उर्दू लेखन
Q: 26 राष्ट्रिय आय निकालने के लिए एन एन पी में से निम्नलिखित में से किसको घटाया जाता है ?
(A) पूंजी उपभोग छूट
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) इमदाद
(D) ब्याज
उतर – अप्रत्यक्ष कर
Q: 27 वह स्थानीय शासक कौन था, जिससे मई 1498 में कालीकट में पहुँचने पर वास्कोडिगामा मिला था ?
(A) सिराज
(B) भगवान लाल
(C) राजेन्द्रन नायर
(D) जामोरिन
उतर – जामोरिन
Q: 28 भारत में ऐसा कौन – सा पहला राज्य है , जहाँ पंचायत राज प्रणाली लागू की गई थी ?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) आँध्रप्रदेश
(D) राजस्थान
उतर – राजस्थान
Q: 29 रिहंद बांध किस राज्य में है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
उतर – बिहार
Q: 30 निम्नलिखित में से किस शहर में मार्च 2013 में देश का सबसे पहला महिला डाकघर स्थापित किया गया है ?
(A) बंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) मुंबई
उतर – नई दिल्ली
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें