General Knowledge Question Answer In Hindi, सरकारी नौकरी में बार-बार पूछे जाते हैं यह सवाल

General Knowledge Question Answer In Hindi, सरकारी नौकरी में बार-बार पूछे जाते हैं यह सवाल
Q: 1 किसी पदार्थ की ऊष्मा धारिता को मापने के लिए प्रयोगशाला में किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) मैनोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) कैलोरीमीटर
उत्तर – कैलोरीमीटर
ऊष्मामापी या कैलोरीमीटर एक वैज्ञानिक उपकरण है जो ऊष्मामिति में सहायक है | इसका उपयोग रासायनिक अभिक्रियाओं की ऊष्मा मापने, या भौतिक परिवर्तनों की ऊष्मा मापने या ऊष्मा धारिता मापने के लिये किया जाता है | डिफरेंशियल स्कैनिंग कैलोरीमीटर, आइसोथर्मल माइक्रोकैलोरीमीटर, टाइट्रेशन कैलोरीमीटर तथा त्वरित दर कैलोरीमीटर आदि प्रमुख ऊष्मामापी हैं |
Q: 2 निम्नलिखित में से कौन-सा एक धात्विक खनिज है?
(A) माइका
(B) बॉक्साइट
(C) सैंडस्टोन
(D) पोटाश
उत्तर – बॉक्साइट
बॉक्साइट एक धात्विक खनिज है | यह पत्थर सर्वप्रथम फ्रांस में लैस बौक्स के निकट मिला था | इसी आधार पर इस खनिज का नाम बॉक्साइट पड़ा। इसी खनिज से विश्व का अधिकांश ऐलुमिनियम निकाला जाता है | इसका रंग सफ़ेद या भूरा होता है |
Q: 3 प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के अनुसार, प्लास्टिक कैरी बैग की न्यूनतम अनुमत मोटाई क्या है?
(A) 25 माइक्रोन
(B) 30 माइक्रोन
(C) 50 माइक्रोन
(D) 20 माइक्रोन
उत्तर – 50 माइक्रोन
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 , भारत में 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले कैरी बैग और प्लास्टिक शीट के निर्माण, आयात, स्टॉकिंग, बिक्री, वितरण और उपयोग को प्रतिबंधित करता है | यह गुटखा, तंबाकू और पान मसाला को स्टोर करने, पैक करने या बेचने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने वाले पाउच पर भी प्रतिबंध लगाता है |
General Knowledge Question Answer
Q: 4 लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित ‘वंदे मातरम’ एक……..दैनिक था |
(A) पंजाबी
(B) अंग्रेजी
(C) हिन्दी
(D) उर्दू
उत्तर – उर्दू
1920 में लाला लाजपत राय ने लाहौर से ‘वंदे मातरम’ शीर्षक से डेली अखबार का प्रकाशन शुरू किया था। यह एक उर्दू दैनिक था
Q: 5 निम्नलिखित में से किस खमीर का उपयोग मादक पेय पदार्थों के निर्माण में किया जाता है?
(A) सैक्रोमाइसेंस सेरेविजिया
(B) क्रिप्टोकोकस नेफोर्मेंस
(C) पिचिया पास्टरिस
(D) क्लूवेरोमयसिस लैक्टिस
उत्तर – सैक्रोमाइसेंस सेरेविजिया
सैकेरोमाइसीज सेरेविसी का उपयोग मादक पेय पदार्थों के निर्माण में किया जाता है | इस वर्ग के विशेष उपभेदों को किण्वन में नियोजित किया जाता है और यह विभिन्न पेय पदार्थों के स्वाद और सुगंध विशेषताओं पर गहरा प्रभाव डालते हैं |
Q: 6 निम्नलिखित में से कौन-सा माउंट आबू में स्थित है?
(A) हंसेश्वरी मंदिर
(B) नाहरगढ़ का किला
(C) दिलवाड़ा मंदिर
(D) सहेलियों की बाड़ी
उत्तर – दिलवाड़ा मंदिर
दिलवाड़ा मंदिर या देलवाडा मंदिर, पाँच मंदिरों का एक समूह है | ये राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू नगर में स्थित हैं | इन मंदिरों का निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच हुआ था। यह शानदार मंदिर जैन धर्म के र्तीथकरों को समर्पित हैं |
General Knowledge Question Answer
Q: 7 भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित लोकसंगीत रंगमंच का एक रूप है |
(A) माच
(B) रासलीला
(C) नौटंकी
(D) तमाशा
उत्तर – रासलीला
रासलीला या कृष्णलीला में युवा और बालक कृष्ण की गतिविधियों का मंचन होता है | कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां यानी बृजबालाएं लट्टू थीं | कान्हा की मुरली का जादू ऐसा था कि गोपियां अपनी सुतबुत गंवा बैठती थीं | गोपियों के मदहोश होते ही शुरू होती थी कान्हा के मित्रों की शरारतें | माखन चुराना, मटकी फोड़ना, गोपियों के वस्त्र चुराना, जानवरों को चरने के लिए गांव से दूर-दूर छोड़ कर आना ही प्रमुख शरारतें थी, जिन पर पूरा वृन्दावन मोहित था | जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा की इन सारी अठखेलियों को एक धागे में पिरोकर यानी उनको नाटकीय रूप देकर रासलीला या कृष्ण लीला खेली जाती है |
Q: 8 निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटन स्थल राजस्थान में स्थित नहीं है?
(A) पुष्कर
(B) रणकपूर
(C) कुशीनगर
(D) नाथद्वारा
उत्तर – कुशीनगर
कुशीनगर (Kushinagar) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के कुशीनगर ज़िले में स्थित एक नगर है | यह एक ऐतिहासिक स्थल है जहाँ महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था |
Q: 9 भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना वर्ष 1988 में एक गैर-सांविधिक निकाय के रूप में हुई थी, इसके बाद इसे……..में सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया |
(A) 1994
(B) 1992
(C) 1995
(D) 1993
उत्त – 1992
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की स्थापना वर्ष 1988 में एक गैर-सांविधिक निकाय के रूप में हुई थी, इसके बाद इसे 1992 में सांविधिक निकाय के रूप में स्थापित किया गया |
Q: 10 एक एसाटान अणु में कितने ऑक्सीजन परमाणु होते हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 1
(D) 2
उत्तर – 1
एसीटोन, एक कार्बनिक यौगिक है जिसका सूत्र (CH3)2CO है। इसमें हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या 6, कार्बन परमाणुओं की संख्या 3 और ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या 1 होती है |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |