ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
सक्सेस स्टोरी

Gk In Hindi, General Knowledge प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन

Gk In Hindi, General Knowledge प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन


Gk In Hindi

Q: 1 टिहरी बांध परियोजना में निर्मित जलाशय का क्या नाम है ?

(A)जवाहर सागर
(B)राणा प्रताप सागर
(C)स्वामी रामतीर्थ सागर
(D)गाँधी सागर

उत्तर – स्वामी रामतीर्थ सागर

टिहरी बाँध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बाँध है जो उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है। इसे स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते हैं |यह बाँध हिमालय की दो महत्वपूर्ण नदियों पर बना है जिनमें से एकगंगा नदी की प्रमुख सहयोगी नदी भागीरथी तथा दूसरी भीलांगना नदी है, जिनके संगम पर इसे बनाया गया है।

Q: 2 2004 में हिन्द महासागर सुनामी की तीव्रता कितनी थी ?

(A)7.4
(B)9.1
(C)8.6
(D)8.9

उत्तर – 9.1

करीब 150 साल बाद, 26 दिसंबर 2004 को इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में लगभग 9.1 की तीव्रता से भूकंप के कई झटके लगने से हिंद महासागर में उठी सुनामी से दुनिया भर में 2.5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे

Q: 3 IPC का पूरा नाम क्या है ?

(A)इंडियन पीनल कोड
(B)इंडियन पोस्ट कोड
(C)इंटरनेशनल पेमेंट कोड
(D)इंडियन पब्लिक कोड

उत्तर – इंडियन पीनल कोड

इंडियन पीनल कोड (IPC) भारत का आधिकारिक आपराधिक कोड है। यह एक व्यापक कोड है जिसका उद्देश्य आपराधिक कानून के सभी मूल पहलुओं को शामिल करना है। यह कोड 1834 में चार्टर अधिनियम 1833 के तहत स्थापित भारत के पहले विधि आयोग की सिफारिशों पर तैयार किया गया था। यह 1862 में प्रारंभिक ब्रिटिश राज काल के दौरान ब्रिटिश भारत में लागू हुआ

Q: 4 निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान प्राचीन भारत में कुत्तों के पालन का प्रमाण है ?

(A)मेहरगढ़
(B)पैयमपल्ली
(C)बुर्जहोम
(D)हल्लूर

उत्तर – हल्लूर

हल्लूर कर्नाटक के हावेरी जिले में एक पुरातात्विक स्थित साइट है। हल्लूर, दक्षिण भारत का सबसे पुराना लौह युग स्थल, तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित झाड़ीदार वनस्पति के साथ एक अर्ध-शुष्क क्षेत्र में स्थित है । यह स्थल लगभग 6.4 मीटर ऊँचा एक नीचा टीला है। इस साइट की खोज सबसे पहले 1962 में नागराज राव ने की थी, और 1965 में इसकी खुदाई की गई थी। हल्लूर में प्राचीन भारत में कुत्तों के पालन का प्रमाण मिला है।

 General Knowledge

Q: 5 भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना कब की गई थी ?

(A)1920
(B)1924
(C)1928
(D)1925

उत्तर – 1924

भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना 1924 ई. में की गयी थी और सर जे.जे टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष थे। इस संघ का कार्य ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों व अन्य अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों का चयन करना और भारतीय दल का प्रबंधन करना है। 1928 में, महाराजा भूपिंद्र सिंह ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

Q: 6 कौन सा दिन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस है ?

(A)19 दिसंबर
(B)25 अक्टूबर
(C)10 दिसंबर
(D)25 नवंबर

उत्तर – 10 दिसंबर

हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस या विश्व में रहने वाले हर नागरिक के अधिकार दिवस को मनाया जाता है। मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक व शिक्षा का अधिकार भी शामिल है

Q: 7 पृथ्वी के वायुमंडल में दूसरी सबसे अधिक मात्रा किस गैस की है ?

(A)ऑक्सीजन
(B)कार्बन डाइऑक्साइड
(C)हाइड्रोजन
(D)नाइट्रोजन

उत्तर – ऑक्सीजन

पृथ्वी के वायुमंडल में दूसरी सबसे अधिक मात्रा ऑक्सिजन गैस की है। यह अन्य पदार्थों के साथ मिलकर जलने का कार्य करती है। ऑक्सिजन के अभाव में हम ईधन नहीं जला सकते। यह ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। यह गैस वायुमंडल में 64 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है, पर 16 किलोमीटर से ऊपर जाकर इसकी मात्रा बहुत कम हो जाती है।

Q: 8 फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है ?

(A)कपिल देव
(B)मिल्खा सिंह
(C)लिएंडर पेस
(D)बिशन सिंह बेदी

उत्तर – मिल्खा सिंह

फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को कहा जाता है। अब्दुल खालिक को हराने के बाद उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान मिल्खा सिंह से कहा था, ‘आज तुम दौड़े नहीं उड़े हो। इसलिए हम तुम्हें फ्लाइंग सिख के खिताब से नवाजते हैं।’ इसके बाद से मिल्खा सिंह को पूरी दुनिया में ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से जाना जाने लगा। वे भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में से एक थे। वे एक राजपूत सिख (राठौड़) परिवार से थे।

Q: 9 किसे व्यावहारिक मनोविज्ञान का जनक माना जाता है ?

(A)विल्हेम वुन्दत
(B)सिगमंड फ्रॉयड
(C)गुस्ताव फेकनर
(D)जेम्स मकीन कैटेल

उत्तर – विल्हेम वुन्दत

विल्हेम मैक्समिलियन वुण्ट, जर्मनी के चिकित्सक, दार्शनिक, प्राध्यापक थे जिन्हें आधुनिक मनोविज्ञान का जनक माना जाता है। वुण्ट ने मनोविज्ञान को विज्ञान माना और उन्होंने ही सबसे पहले अपने आप को मनोवैज्ञानिक कहा। वे ‘प्रायोगिक मनोविज्ञान के जनक’ माने जाते हैं। 1879 में लिपजिग विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला स्थापित की गयी थी। Gk In Hindi

Q: 10 भारत कोकिला किसे कहा जाता है?

(A)विजयलक्ष्मी पंडित
(B)सरोजिनी नायडू
(C)अरुणा आसफ अली
(D)सुचेता कृपलानी

उत्तर – सरोजिनी नायडू

भारत कोकिला सरोजनी नायडू को कहा जाता है। सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 ईसवी को हैदराबाद में हुआ था। उनकी मृत्यु लखनऊ में 1949 में हुई थी. इन्हें नाइटेंगल ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। सरोजिनी नायडू पहली महिला थी जो इंडियन नेशनल कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी तथा यह सर्वप्रथम राज्य की गवर्नर भी रह चुकी है।Gk In Hindi

यह भी पढ़ें

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे  7878656697

Gk In Hindi

आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button