ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
सक्सेस स्टोरी

Gk In Hindi, General Knowledge प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन

Gk In Hindi, General Knowledge प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन

Q: 1 महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?

(A)17

(B)5

(C)7

(D)15

उत्तर – 17

भारत की धन-संपत्ति से आकर्षित होकर, गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किए थे। उसके इस 17 आक्रमणों में उसने कई साम्राज्यों को नस्तेनाबुद कर दिया था। महमूद इतना विध्वंसकारी शासक था कि लोग उसे मूर्तिभंजक कहने लगे थे। महमूद गजनी ने भारत पर पहला आक्रमण 1001 ई में किया था।

Q: 2 भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है?\

(A)लॉर्ड रिपन

(B)लॉर्ड कर्जन

(C)लॉर्ड वेलिंगटन

(D)लॉर्ड डलहौजी

उत्तर – लॉर्ड रिपन

लॉर्ड रीपन को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है। लॉर्ड रिपन 1880 से 1884 तक भारतके वाइसरॉय थे। रिपन उदारमतवादी थे। ब्रिटिश राज में लॉर्ड लिटन ने भारतीयों पर जो जाचक निरबंध लगाए थे, उनको लॉर्ड रीपन ने कम किया।

Gk In Hindi

Q: 3 शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A)सासाराम

(B)दिल्ली

(C)रोहतासगढ़

(D)चौसा

उत्तर – सासाराम

शेरशाह सूरी का मकबरा बिहार के सासाराम में स्थित है। जिसका निर्माण 16 अगस्त 1545 में पूरा हुआ था।

Gk In Hindi, General Knowledge

Q: 4 निम्नलिखित में से कौन सा चक्रवात भारत में आया था?

(A)कैटरिना (Katrina)

(B)वायु (Vayu)

(C)सैंडी (Sandy)

(D)इसाईस (Isaias)

उत्तर – वायु (Vayu)

वायु 2019 में भारत में आने वाला चक्रवात है। बाकी सभी संयुक्त राज्य अमेरिका में आए हुए चक्रवात हैं।

Q: 5 मोसाद किस देश की गुप्तचर संस्था है ?

(A)ईरान

(B)इराक

(C)क्यूबा

(D)इजरायल

उत्तर – इजरायल

मोसाद, इजराइल की खुफिया एजेन्सी है, जिसकी स्थापना खुफिया संग्रह, गुप्त आपरेशन और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए किया गया था। मोसाद का 13 दिसंबजन्म र 1949 में एक केन्द्रीय संस्थान के रूप में हुआ। उस समय के प्र्धानमंत्री डेवीड बेन गुरियन, एक केंद्रीय समन्वय और मौजूदा सुरक्षा सेवाओं सेना के खुफिया विभाग के बीच सहयोग कर सके। मार्च 1951 में इसे पुनर्गठित किया गया और प्रधानमंत्री कार्यालय का एक हिस्सा बनाया गया।

Q: 6 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(A)भारत के प्रधानमंत्री

(B)भारत के राष्ट्रपति

(C)राज्य के राज्यपाल

(D)भारत के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर – भारत के राष्ट्रपति

उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों को राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) के तहत नियुक्त किया जाता है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन

Q: 7 मिसाइल मैन के नाम से किन्हें जाना जाता है ?

(A)राजेंद्र प्रसाद

(B)विनोवा भावे

(C)सी.वी. रमण

(D)ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

उत्तर – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

डॉ कलाम ने कई मिसाइल्स बनायी और वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, यही कारण है की अब भी उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। इन्होंने “बैलिस्टिक मिसाइल” और “लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी” का भारत में कामयाब परीक्षण किया था।

Q: 8 निम्नलिखित में से कौन-सी खरीफ की फसल है?

(A)जूट

(B)मटर

(C)जौ

(D)गेहूँ

उत्तर- – जूट

जूट खरीफ की फसल है। भारतीय उपमहाद्वीप में खरीफ की फसल उन फसलों को कहते हैं जिन्हें जून-जुलाई में बोते हैं और अक्टूबर के आसपास काटते हैं। इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है

Q: 9 ग्रीन टैक्स से किन वाहनों को छूट मिलेगी?

(A)विधुत गाड़ियाँ (Electric cars)

(B)एसयूवी (SUVs)

(C)सार्वजनिक परिवहन की बसें (Public Transport buses)

(D)इनमे से कोई भी नहीं

उत्तर – विधुत गाड़ियाँ (Electric cars)

वाहनों जैसे strong hybrids, इलेक्ट्रिक वाहन और वैकल्पिक ईंधन जैसे CNG, इथेनॉल, LPG इत्यादि खेती में उपयोग किए जाने वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, टिलर, इत्यादि को ग्रीन टैक्स से छूट मिलेगी।

Q: – 10 निम्नलिखित में से किस राज्य से हो कर कर्क रेखा गुजरती है ?

(A)असम

(B)नागालैंड

(C)मिजोरम

(D)मणिपुर

उत्तर – मिजोरम

कर्क रेखा पृथ्वी की उत्तरतम अक्षांश रेखा हैं, जिसपर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता है। उप्रयुक्त राज्यों में से मिजोरम से हो कर गुजरती है।

आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button