Golden Globe Awards 2023 : RRR Movie के नाम नाम हुआ एक और अवार्ड, इस बेस्ट सॉन्ग के वजह से मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2023

mmomovmovemovGolden Globe Awards 2023 : RRR Movie जब से रिलीज हुई है उस समय से हर तरफ इस फिल्म तारीफ हो रही है ! आरआरआर फिल्म ने अब तक की खिताब अपने नाम किए है ! और अब SS राजामौली की फिल्म को 2 कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है ! गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में शुरू हो गया है ! इसी कड़ी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गाने ‘नाटू नाटू’ को इस श्रेणी में नामित किया गया है ।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2023
आपकों बता दें कि वर्ष 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह (Golden Globe Awards) के लिए नामांकनों (nominations) की घोषणा बीते 12 दिसंबर 2022 को हुई थी ! Golden Globe Awards जीतने के बाद एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर, राम चरण आलिया भट्ट और अजय देवगन बहुत खुश हैं ! गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है ! बताया गया है कि 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर के विजेता सिंगर एम एम कीरावानी का आरआरआर फिल्म (RRR Movie) से ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग है ।