सरकारी योजना एवं सरकारी नौकरियों की ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम जॉइन करें- Click Here
Entertainment NewsNews

Golden Globe Awards 2023 : RRR Movie के नाम नाम हुआ एक और अवार्ड, इस बेस्ट सॉन्ग के वजह से मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2023

mmomovmovemovGolden Globe Awards 2023 : RRR Movie जब से रिलीज हुई है उस समय से हर तरफ इस फिल्म तारीफ हो रही है ! आरआरआर फिल्म ने अब तक की खिताब अपने नाम किए है ! और अब SS राजामौली की फिल्म को 2 कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है ! गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स स्थित बेवेर्ली हिल्टन में शुरू हो गया है ! इसी कड़ी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में आरआरआर फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल गाने ‘नाटू नाटू’ को इस श्रेणी में नामित किया गया है ।

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2023

आपकों बता दें कि वर्ष 2023 के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह (Golden Globe Awards) के लिए नामांकनों (nominations) की घोषणा बीते 12 दिसंबर 2022 को हुई थी ! Golden Globe Awards जीतने के बाद एसएस राजामौली जूनियर एनटीआर, राम चरण आलिया भट्ट और अजय देवगन बहुत  खुश हैं ! गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 (Golden Globe Awards 2023) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है ! बताया गया है कि 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर के विजेता सिंगर एम एम कीरावानी का आरआरआर फिल्म (RRR Movie) से ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग है ।

Golden Globe Awards में कोन-कोन पाहुचे

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह (Golden Globe Awards) इवेंट में एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं ! इस दौरान राजामौली भारतीय पोशाक में नजर आए ! वहीं जूनियर एनटीआर सफेद शर्ट संग काले रंग के ब्लेजर में नजर आए !  इसके अलावा राम चरण इस दौरान फुल ब्लैक लुक में थे !  गोल्ड ग्लोब का आयोजन कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्टन होटल में हो रहा है ।

आरआरआर फिल्म में जानकारी

आरआरआर फिल्म (RRR Movie) की बात करें तो यह फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ! इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं ! जबकि आलिया भट्ट और अजय देवगन सपोर्टिंग रोल में हैं ! ये फिल्म दो महान क्रांतिकारियों कोमारम भीम और अल्लूरीर सीताराम राजू पर आधारित है ! बता दें कि ये फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जिसने करीब 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था ।

ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए WhatsApp Group Join करें - Click Here
ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए Google News Follow करें - Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button