ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

PNB बैंक ग्राहको के लिए खुशखबरी, बैंक ने घटा दिये ये चार्ज, यहाँ चेक करे डिटेल

PNB बैंक ग्राहको के लिए खुशखबरी, बैंक ने घटा दिये ये चार्ज, यहाँ चेक करे डिटेल

पीएनबी बैंक ग्राहको के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने घटाए ये चार्ज जाने आपको क्या होगा फायदा, इसकी पूरी जानकारी के लिए नीचे डिटेल पढे ।

SearchDuniya.Com

PNB बैंक ग्राहको के लिए खुशखबरी, बैंक ने घटा दिये ये चार्ज, यहाँ चेक करे डिटेल

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है । Punjab National Bank ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और डोरस्टेप सर्विस (Doorstep Service) को जरूरी मानते हुए सर्विस चार्ज को कम करने का फैसला लिया है । PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए Doorstep Banking के चार्जेस घटा दिए हैं । इसकी जानकारी बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है ।

PNB बैंक से घर पर कैश मंगवाने पर लगेंगे कम चार्ज

अब पीएनबी के ग्राहकों को Doorstep Banking के जरिये कैश मंगवाने के लिए केवल 50 रुपये देने होंगे । पहले यह 60-100 रुपये तक लगते थे । बता दें कि अगर आप घर से बाहर नहीं निकल पा रहे और आपको कैश की जरूरत है तो आप घर बैठे कैश भी मंगवा सकते हैं । लगभग सभी बैंक यह सुविधा दे रही है । जबकि इसके लिए चार्ज लिया जाता है ।

https://twitter.com/pnbindia/status/1395235333629960192/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1395235333629960192%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Fgood-news-for-pnb-customers-cash-withdrawal-service-through-doorstep-banking-has-been-reduced-varpat-3594329.html

 

Doorstep बैंकिंग सेवा के लिए यहां करें रजिस्टर

अगर आप PNB की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड होना पड़ेगा । ध्यान रहे कि आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए । इसकी पूरी प्रोसेस नीचे बताई गई है ।

  • खुद को रजिस्टर करने के लिए आप Toll-Free नंबर 1800-10-37-188 या 1800-12-13-721 पर कॉल कर सकते हैं ।
  • लैपटॉप पर www.psbdsb.in पर जाकर भी खुद को रजिस्टर कर सकते हैं ।
  • मोबाइल में DSB मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं ।
  • मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करें और अपनी बैंक डिटेल्स को सेलेक्ट करें, आपके पास वैलिडेशन के लिए एक OTP आएगा, इसको दर्ज करें ।
  • जब वैलिडेशन पूरा हो जाएगा तब ऐप पर बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, अकाउंट टाइप और ब्रांच नाम आएगा ।

 

अधिकतम 10,000 रुपए तक मंगवा सकते हैं

  • किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक का ग्राहक DSB ऐप / वेब पोर्टल का उपयोग करके या टोल फ्री नंबर पर कॉल करके नकद निकासी सेवा बुक कर सकता है ।
  • रियल टाइम कैश निकासी मिलेगी ।
  • इसके लिए ग्राहक का बैंक खाता या तो आधार या डेबिट कार्ड से जुड़ा होना चाहिए ।
  • प्रति लेनदेन की सीमा न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक है ।

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button