Google pixel 5 हुआ लॉन्च जाने इसकी कीमत ओर खासियत

Google pixel 5 हुआ लॉन्च जाने इसकी कीमत ओर खासियत | Google का स्मार्ट फोन हुआ लॉन्च | Google pixel 5 स्मार्टफोन के फीचर | Google pixel 5 स्मार्टफोन
Google pixel 5 हुआ लॉन्च जाने इसकी कीमत – Google Pixel 5 Launched, Its Price
SearchDuniya.Com |
इंटरनेट कंपनी गूगल (Google) ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Google pixel 5 लॉन्च किया है ।
Internet Company Google (Google) Has Finally Launched Its Much Awaited Smartphone Google Pixel 5
इस वाटर रेसिस्टेंट फोन में 8 GB रैम की सुविधा दी गई है ।
कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन ( Google pixel 5 ) को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया है । बहुत जल्द ये स्मार्टफोन भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर किया जाएगा ।
Google pixel 5 की कीमत – Google Pixel 5 Price
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत अमेरिका में Google pixel 5 की कीमत
699 डॉलर (लगभग 51,413 रुपये) रखी गई है ।
Google pixel 5 के इस स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर दिया गया है ।
ओर इसके अलावा इस डिवाइस मे तीन केमरो का सपोर्ट काम करता है ।
ताजा खबरे ओर नई अपडेट के लिए की जानकारी के लिए क्लिक करे
जानिए नए स्मार्टफोन के फीचर्स – Know The Features Of The New Smartphone
पिक्सल 5 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज क्षमता दी गई है । इसके अलावा इसमें 4080mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है । Pixel 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है । कैमरे का मेगापिक्सल 12.2 है । कैमरे के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा । दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है ।
जाने क्यो है Google Pixel 5 एडवांस फोन – Why Is Google Pixel 5 Advanced Phone
इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं