
हैप्पी न्यू इयर शायरी – Happy New Year Shayari
New Year Best Shayari
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से |
नव वर्ष की शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं |
विश यू हैप्पी न्यू इयर शायरी
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है |
अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं,
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं |
नव वर्ष की शुभकामनाएं शायरी
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें स��� कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं |
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं |
हैप्पी न्यू ईयर
हैप्पी न्यू इयर शायरी
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी |
पुराण साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर |
नया साल मुबारक हो शायरी
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो |
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके |
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना |
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना |
ये फूल ये खुशबू ये बहार
तुमको मिले ये सब उपहार |
आसमा के चाँद और सितारे
इन सब से तुम करो सृंगार |
तुम खुश रहों आवाद रहो
खुशियों का हो ऐसी फुहार |
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए |
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार
हैप्पी न्यू इयर शायरी 2023
जब से ये नया साल आया
जुबा पे तेरा नाम लाया |
छुपते – छुपते मिलना हैं होता
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया |
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम |
हैप्पी न्यू इयर शायरी
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो |
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |