ताजा अपडेट के लिए WhatsApp Group जॉइन करें- Click Here
News

हार्दिक पांड्या ने मुंबई में खरीदा 30 करोड़ का आलीशान नया फ्लैट, कभी मैग्गी खाकर भरते थे पेट

हार्दिक पांड्या ने मुंबई में खरीदा 30 करोड़ का आलीशान नया फ्लैट, कभी मैग्गी खाकर भरते थे पेट

Hardik Pandya New House Mumbai

Hardik Pandya New House Mumbai: आज के समय हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई कृणाल पांड्या क्रिकेट के बहुत बड़े स्टार हैं। आज वह एक अपनी आलीशान जिंदगी जीते हैं मगर पहले ऐसा नहीं था दोनों ही खिलाड़ी ने बचपन में काफी आर्थिक तंगी देखी थी।

बताया जाता है कि दोनों भाई बचपन में बैट उधर लेकर क्रिकेट खेला करते थे। उन दिनों वह इतने गरीब थे कि पेट भरने के लिए दोनों भाई मैगी खाते थे । लेकिन आईपीएल ने दोनों भाई की जिंदगी बदल दी। बताया जा रहा है उन्होंने हाल ही में एक नया फ्लैट खरीदा है। हम आज उसी नये फ्लैट के बारे में बात करने जाने वाले हैं।

पांड्या भाईयों ने मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में अपना नया फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत बताया जा रहा है कि 30 करोड़ रुपये हैं। आपको बता दे पांड्या भाईयों ने जिस जगह में अपने नया फ्लैट खरीदा है वहाँ बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं।

पांड्या भाईयों के इस नये आलीशान फ्लैट में कुल 8 बेडरूम हैं। ये फ्लैट 3838 स्क्वायर फीट आरिया में बना हुआ है। आपको बता दे हार्दिक और कृणाल गुजरात के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में मुंबई में ये अपना न्यू फ्लैट खरीदा हैं।

खबरों के अनुसार पांड्या भाईयों के इस नये फ्लैट में अलग से जिम, गेमिंग जोन भी है । साथ ही इस आलीशान घर में एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है । यही नहीं पंड्या बंधुओं के इस आलीशान अपार्टमेंट में एक प्राइवेट थिएटर भी है। बताया जा रहा है जल्दी ही पांड्या की पूरी फैमिली वडोदरा से मुंबई शिफ्ट हो सकती हैं।

बता दे हाल ही में श्रीलंका दूरी के दौरान बड़े भाई कृणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद वह क्वारंटीन में हैं। हार्दिक पांड्या भी भाई के करीब रहने के कारण क्वारंटीन में हैं। जल्द ही दोनों भाई ठीक होकर भारत लौटेंगे।

ताजा खबरें सबसे पहले देखने के लिए WhatsApp Group Join करें - Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button