ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Education
Trending

Haryana Annual Exam Date sheet 2023: हरियाणा में 9वीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की ज़ारी हुई तारीख 

हरियाणा डेटशीट

नई दिल्ली. Haryana Annual Exam Date sheet 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 2023 के वार्षिक परीक्षाओं का डेट शीट ज़ारी कर दी। 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट बीएसईएच की औपचारिक वेबसाइट साइट bseh.org.in पर ज़ारी हो चुकी है । विद्यार्थी तुरंत अपनी डेटशीट देखें।

 इस तरह करें डेटशीट डाउनलोड 

– औपचारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

– मुख पृष्ठ के , ‘न्यूज़’ अनुभाग को देखे।

– डेट शीट ( थ्योरी पेपर ) पर क्लिक करें।

-date sheet 2023 कक्षा 9वीं और 10वीं का pfd फॉर्म में डेट शीट खुल जाएगी।

– प्राप्त पीडीफ को ध्यान से पढ़े और उचित हो की डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट निकाल लें।

कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की यह वार्षिक परीक्षा 23 फरवरी 2023 को शुरू होगी और 22 मार्च 2023 तक. चलेगी । पहले दिन कक्षा 9 के लिए पंजाबी व कक्षा 11वीं के लिए कप्यूटर साइंस की परीक्षा है तथा आईटी और आईटीईएस दोनों के लिए होंगी। 9वीं कक्षा की परीक्षा जल्द 13 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

मॉर्निंग शिफ्ट में होंगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के सहायक सचिव के एक सूचना साझा की जिसमें बताया गया कि ” कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं दिनांक 23.02.2023 से 22.03.2023 तक संचालित करवाई जानी है। दोनों परीक्षाएं एक ही सत्र में प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होगी। ”

सभी स्टूडेंट्स को नक्शा बनाने के लिए, ग्राफ व टेबल बनाने के लिए, ज्यामिति बॉक्स और स्टेंसिल स्वम् ले जाना होगा । रंगीन पेन का उपयोग केवल विज्ञान के विषय में वो भी उचित स्थान पर किया जायेगा। काले पेन का उपयोग टॉपिक को हाईलाइट करने लिए कर सकते हैं।

विकलांगों को मिलेगा अधिक समय  

परीक्षा में उपस्थिति सभी एबल्ड विद्यार्थि जो नेत्रहीन, डिस्लेक्सिक और स्पास्टिक से पीड़ित, बहरा अथवा गूंगा हो या फिर जो किसी रूप से विकलांग हो जो स्वम् नहीं लिख सकते , उन्हें एमानुएंसिस की सेवाएं था 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button