हिन्दी बेस्ट सुविचार – Hindi Best Suvichar

हिन्दी बेस्ट सुविचार – Hindi Best Suvichar
परिस्थिति सुविचार
पेड़ के नीचे रखी भगवान टूटी मूर्ति को देखकर समझ आया कि परिस्थितियां चाहें कैसी भी हो पर कभी खुद को टूटने नही देना,
वरना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है |
Hindi Best Suvichar
सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही
बल्कि मजबूत बनाने आती है |
किस्मत पर सुविचार
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है |
अगर समय पर बुरी आदतें ना बदली जाए,
तो बुरी आदतें आपका समय बदल देती है |
पूरी जिंदगी बदलाना हिन्दी सुविचार
एक मिनट में कभी जिंदगी नही बदलती है
लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया गया फैसला
आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है |
हिन्दी बेस्ट सुविचार
अगर आप अकेले हो तो अपने विचारों पर काबू रखो
और यदि सबके साथ हो तो अपनी जुबान पर काबू रखो |
मेहनत पर सुविचार
दोस्तों राजा की तरह जीने के लिए,
पहले गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है |
समय और भाग्य पर कभी अहंकार मत करों,
क्योंकि यह दोनों परिवर्तनशील है |
छोटी सी जिंदगी सुविचार
छोटी सी जिंदगी है हंस कर जिओ,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जिओ,
अपने लिए न सही अपनो के लिए जिओ |
हिन्दी बेस्ट सुविचार
गुस्से के वक्त थोड़ा रुक जाने से और
गलती के वक्त थोड़ा झुक जाने से जिंदगी आसान हो जाती है |
मां-बाप ही जन्नत सुविचार
इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो मां-बाप की जन्नत भी मिलेगी |
खुद को माचिस की तिली की तरह मत बनाओ,
जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती है,
बनाना है तो खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ,
जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए |
लाइफ & मोका सुविचार
यह लाइफ हमेशा एक मौका जरूर देती है,
सरल शब्दों में जिसे कल कहते है |
अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो,
बुरी आदतें आपका समय बदल देती है |
अपने मन पर सुविचार
अगर आप अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है,
तो लोगो के मन की नही अपने मन की सुनो |
हिन्दी बेस्ट सुविचार
घर बड़ा हो या फिर छोटा,
अगर घर में मिठास न हो तो
इंसान तो क्या घर में चींटियां भी नही आती है |
Hindi Best SuvicharIn Hindi
उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़ सकते है
लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
रोजाना बेस्ट सुविचार पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे