मैं आभारी हूं की वीरेंद्र सहवाग सर ने मुझे इंडिया टीम में शामिल करने का सुझाव दिया, पंजाब किंग्स के विकेटकीपर का बयान

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेंद्र शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग का आभार व्यक्त किया –
पंजाब किंग्स के नए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही में उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का आभार जताया है जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए जितेश शर्मा को रिजर्व कीपर के रूप में शामिल करने का सुझाव दिया था।
जितेश शर्मा की अगर बात करें तो ये उनका पहला ही आईपीएल सीजन है और उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जितेश शर्मा ने अभी तक 9 मैचों की 7 पारियों में 32.40 की औसत से 162 रन बनाए हैं। उनके इन रनों की सबसे खास बात ये रही है कि उन्होंने 167 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वो अभी तक 14 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं।
मेरा काम परफॉर्मेंस करना है, सेलेक्शन मेरे कंट्रोल में नहीं – जितेश शर्मा
जितेश शर्मा के अंदर क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाने की क्षमता है। यही वजह है कि वीरेंदर सहवाग चाहते हैं कि जितेश शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व प्लेयर के तौर पर ले जाया जाए। जितेश ने पीटीआई से बातचीत में सहवाग के इस बयान को लेकर कहा